score Card

मेरी चिंता मत करो, देश के लिए अच्छा खेलो, कैंसर से जंग के बीच बोलीं आकाशदीप की बहन

भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी कैंसर से जूझ रही बहन अखंड ज्योति को 10 विकेट समर्पित किए. बहन ने भावुक होकर बताया कि आकाश ने पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ देश के लिए बेहतरीन खेल दिखाया. यह जीत परिवार के लिए गर्व और उम्मीद की किरण बन गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बेहतरीन गेंदबाजी कर सबका ध्यान खींचा. लेकिन इस जीत के पीछे एक भावुक पारिवारिक कहानी भी छिपी है. आकाश ने अपना प्रदर्शन अपनी बहन अखंड ज्योति सिंह को समर्पित किया, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं.

देश के लिए खेलो, मेरी चिंता मत करो

ज्योति सिंह ने बताया कि इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने आकाश को कहा था कि वह उनकी सेहत की चिंता छोड़कर देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर ध्यान दे. उन्होंने कहा, "मैं तीसरे स्टेज के कैंसर से लड़ रही हूं और मुझे छह महीने और इलाज की जरूरत है, लेकिन जब आकाश विकेट लेता है, तो वह पल हमारे लिए उत्सव जैसा होता है."

कॉलोनी में गूंजती है तालियों की आवाज

ज्योति ने मुस्कराते हुए बताया, "जब भी आकाश विकेट लेता है, पूरा घर ताली बजाता है. यहां तक कि हमारे पड़ोसी पूछने लगते हैं कि क्या हुआ. हमें नहीं पता था कि आकाश हमारे बारे में सार्वजनिक रूप से बात करेगा, लेकिन जब उसने अपने इंटरव्यू में मुझे याद किया, तो मेरी आंखें नम हो गईं."

आईपीएल के दौरान भी निभाया भाई का फर्ज

आकाश दीप की बहन ने खुलासा किया कि आईपीएल 2025 के दौरान, जब वह अस्पताल में भर्ती थीं, तब भी आकाश उन्हें देखने आते थे, चाहे उनका शेड्यूल कितना भी व्यस्त क्यों न हो. उन्होंने कहा, “उसने कभी भी मुझसे मिलना नहीं छोड़ा. कभी मैच से पहले, तो कभी बाद में वह हमेशा आता था.”

वीडियो कॉल पर बहन की आंखों में आ गए आंसू

एजबेस्टन टेस्ट में भारत की जीत के बाद आकाश ने वीडियो कॉल पर अपनी बहन से बात की. ज्योति ने बताया, "हम सुबह 5 बजे तक बात करते रहे. आकाश ने कहा कि अब मैं नहीं रोक सकता था, मैं कोशिश कर रहा था, लेकिन तुम्हें देखकर भावनाएं बाहर आ गईं.

आकाश की ज़िम्मेदारी 

ज्योति ने बताया कि पिता और बड़े भाई के निधन के बाद आकाश ही घर की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं. उन्होंने कहा, "वो हम तीनों बहनों के सबसे करीब है और हमेशा कहता है. 'मेरे पास जो भी है, वो तुम लोगों का है.'"

घर का खाना और बहन का प्यार

ज्योति ने कहा कि वह चाहती हैं कि इंग्लैंड से लौटते ही आकाश को उनका पसंदीदा घर का बना खाना मिले. "उसे मेरे हाथ का दही वड़ा और हरी सब्जियां बहुत पसंद हैं. जब भी वह घर आता था, वो यही मांगता था. मैं इस बार फिर वही सब उसके लिए बनाऊंगी."

Topics

calender
07 July 2025, 03:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag