score Card

Ind vs Eng 3rd Test: मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को मारा कंधा, चौथे दिन फूटा गुस्सा

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन भारत ने तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाज़ी से इंग्लैंड को शुरुआत में ही झटका दिया. सिराज ने बेन डकेट को आउट कर जोरदार जश्न मनाया, जिस पर अंपायर ने चेतावनी दी. पहले से चल रहे तनाव के बीच गिल और क्रॉली की बहस ने मुकाबले को और गर्मा दिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन की शुरुआत भारत के लिए जबरदस्त रही. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में इंग्लिश बल्लेबाज़ बेन डकेट को केवल 12 रन पर पवेलियन भेजकर मैदान में जो माहौल बना रखा था, वह फिर से चरम पर पहुंच गया. इस विकेट के बाद भारतीय टीम को मैच में पकड़ बनाने का शानदार मौका मिल गया.

उत्साह में सिराज को अंपायर का चेतावनी

सिराज ने 140 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से एक बैक-ऑफ-लेंथ गेंद डाली, जिससे डकेट गेंद ज़मीन पर खेलने की कोशिश करने में नाकाम रहा. उसका बल्ला अंदरूनी किनारे से टकराकर जसप्रीत बुमराह के हाथों में कैच पकड़ाकर गया. जैसे ही कैच पूरा हुआ, सिराज बुमराह के साथ खुशी मनाने दौड़ा और बेन डकेट के बेहद पास जाकर चिल्लाया. इस उत्सव ने मैदान पर तनाव का स्तर बढ़ा दिया और स्क्वायर लेग अंपायर को मैदान पर आकर सिराज को उनकी आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए चेतावनी देनी पड़ी.

पूर्व तनाव फिर गहराया

तीसरे दिन के अंत में ही भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच तनाव पहले ही उभर चुका था. इंग्लिश खिलाड़ी जॉनी क्रॉले ने नई गेंद लेने में देरी की, जिससे भारतीय फील्डर्स ने तालियाँ बजाकर विरोध जताया. शुरुआती ओवरों में BSL को गेंद नहीं देने पर बुमराह को बार-बार रोका गया, जिससे एवज़ में विकेट भी गिरा. इससे कप्तानों, खिलाड़ियों और फील्डर्स में टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी.

गिल और क्रॉली की जुबानी जंग

बीच मैदान पर शुभमन गिल ने भी अपनी बात कहने से पीछे नहीं रहे. क्रॉले द्वारा फिजियो को बुलाकर समय लेने पर गिल ने गाली दी, जबकि डकेट ने इस विवाद में बीच-बचाव करने की कोशिश की. इस बीच मैदान पर जोरदार बहस शुरू हो गई थी, जिसमें खिलाड़ियों का गुस्सा साफ दिखता था.

पहला विकेट

सिराज का विकेट पाकर भारत ने अपनी बढ़त को कायम रखा और इंग्लैंड का स्कोर 22/1 तक पहुंच गया. यह विकेट बेहद अहम साबित हुआ, क्योंकि इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 387 रन पर संतुलित की थी. इस सफलता ने भारत को दूसरी पारी के दौड़ में फिर से मौका दिया.

चौथे दिन का आगाज 

चौथे दिन की शुरुआत में मैदान पर शांति नहीं थी. तीसरे दिन की घटित घटनाओं ने обе टीमों में टकराव और तीव्रता लाया. ऐसी स्थिति में सिराज का विकेट और उसका गर्मजोशीपूर्ण जश्न मैदान पर तनावदार ऊर्जा को फिर से जगा गया.

calender
13 July 2025, 06:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag