score Card

Asia Cup Final : इंडिया हमारे बाप थे और बाप रहेंगे... ट्रॉफी गंवाने के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा PAK फैंस का गुस्सा

India vs Pakistan : एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को लगातार तीन बार हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. पाकिस्तानी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन से फैंस बेहद आक्रोशित हैं. हारिस रऊफ की गेंदबाजी और कप्तान सलमान अली आगा की योग्यता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. भारत ने तीनों मुकाबलों में दमदार खेल दिखाया, जबकि पाकिस्तान की रणनीति, नेतृत्व और आत्मविश्वास सभी स्तरों पर नाकाम साबित हुए.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

India vs Pakistan : एशिया कप 2025 पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में एक और काली दास्तान के रूप में दर्ज हो गया है. भारत के हाथों मिली लगातार तीन हार ने न सिर्फ पाकिस्तानी टीम की रणनीति, चयन और नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि उनके फैंस की उम्मीदों को भी चकनाचूर कर दिया है. 14 दिनों के भीतर तीन मुकाबले और तीनों में करारी शिकस्त यह आंकड़ा ही काफी है यह बताने के लिए कि भारत ने न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान को मात दी, बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें तोड़कर रख दिया.

PAK ने तीनों बार हार का सामना किया 

पाकिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम से तीन बार मुकाबला किया और तीनों बार बुरी तरह हार का सामना किया. ग्रुप स्टेज में सात विकेट से हार, सुपर फोर में छह विकेट से शिकस्त और फिर फाइनल में पांच विकेट से ट्रॉफी गंवा देना  यह प्रदर्शन नाकामी की पराकाष्ठा को दर्शाता है. हार के इस सिलसिले ने फैंस के बीच निराशा की एक ऐसी लहर पैदा कर दी है, जो अब आलोचना के रूप में सोशल मीडिया पर साफ देखी जा सकती है.

इंडिया हमारे बाप थे और बाप रहेंगे
एक पाकिस्तानी फैन का बयान कि "इंडिया हमारे बाप थे और बाप रहेंगे" चाहे जितना भी विवादास्पद लगे, लेकिन यह उस गुस्से और मायूसी को दर्शाता है जो उनके दिलों में पल रही है. इस बार भले ही टीवी तोड़ने जैसे वीडियो वायरल नहीं हुए हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके शब्द ही काफी हैं यह बताने के लिए कि उनकी भावनाएं किस कदर आहत हुई हैं.

हारिस रऊफ बने आलोचनाओं का केंद्र
फाइनल में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाज़ी की रीढ़ माने जाने वाले हारिस रऊफ ने जिस तरह की गेंदबाज़ी की, उसने उनकी काबिलियत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने 22 गेंदों में 50 रन लुटा दिए और एक भी विकेट नहीं ले सके. फैंस और पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर सबसे ज्यादा वही हैं. पत्रकार उमर जावेद ने तो यहां तक कह दिया कि "हारिस रऊफ के साथ देश साझा करना थकाने वाला है." यह बयान उनकी नाराजगी को बहुत ही स्पष्ट रूप में दिखाता है.

पूर्व कप्तान ने भी की हारिस रउफ की आलोचना 
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच मोहम्मद यूसुफ ने भी हारिस की आलोचना करते हुए कहा कि वह अक्सर अहम मौकों पर टीम को डुबो देते हैं. उन्होंने 2022 के वर्ल्ड कप में अमेरिका के खिलाफ मिली हार की याद दिलाई और कहा कि ऐसे गेंदबाज को आखिरी ओवर देना ही गलती है. वहीं पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने कप्तान सलमान अली आगा को लेकर सवाल उठाया कि एक ऐसा खिलाड़ी, जिसे लोग जानते तक नहीं, उसे कप्तान बना दिया गया. उन्होंने सलमान की बल्लेबाज़ी पर भी तंज कसते हुए कहा कि वह केवल आठ रन ही बना सके.

भारत की लगातार जीते तीन मैच 
भारत की जीत महज़ स्कोरबोर्ड तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह पाकिस्तान की क्रिकेट संस्कृति, नेतृत्व, फिटनेस और मनोवैज्ञानिक मजबूती पर भी सवाल उठाती है. भारत ने तीनों मुकाबलों में न केवल बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में बाज़ी मारी, बल्कि हर बार दबाव के क्षणों में बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया कि वे एशिया में क्यों सर्वोपरि हैं. ग्रुप ए मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, सुपर फोर में छह विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई और अंततः निर्णायक मुकाबले में पांच विकेट से जीत दर्ज कर नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया.

मैदान पर नहीं, मानसिकता में हार गया पाकिस्तान
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले यह साबित करते हैं कि मैच सिर्फ तकनीक या कौशल से नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती, नेतृत्व की स्पष्टता और रणनीति की सूझबूझ से जीते जाते हैं. भारत ने हर बार पाकिस्तान को धैर्य, अनुशासन और आत्मविश्वास से परास्त किया, जबकि पाकिस्तान की टीम बिखरी हुई, अस्थिर और दबाव में टूटी हुई नज़र आई.

फैंस की उम्मीदों को जिस तरह से उनकी टीम ने तोड़ा, उसने सिर्फ हार नहीं दी, बल्कि एक भरोसे की नींव को भी हिला दिया है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि इस गहरे घाव को कैसे भरा जाए और भविष्य के लिए एक नई, मज़बूत टीम कैसे तैयार की जाए.

calender
29 September 2025, 10:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag