score Card

IPL 2025 फिर से शुरू होने को तैयार! जानें कब होगा नई तारीखों का ऐलान

IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते रोके गए IPL 2025 के मैच अब जल्द ही दोबारा शुरू होने वाले हैं. BCCI ने तैयारियां तेज कर दी हैं और नई तारीखों का ऐलान 11 या 12 मई को संभव है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले एक बार फिर शुरू होने को तैयार हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते कुछ समय के लिए लीग पर रोक लगानी पड़ी थी, लेकिन अब हालात सुधरने के साथ ही टूर्नामेंट की फिर से शुरुआत की उम्मीदें तेज हो गई हैं. BCCI ने संकेत दिए हैं कि देशभर के मैदानों पर फिर से IPL का रोमांच देखने को मिल सकता है.

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालिया सीजफायर के बाद अब IPL को केवल दक्षिण भारत तक सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि पूरे देश में मैच आयोजित किए जा सकते हैं. वहीं, रविवार (11 मई) या सोमवार (12 मई) को एक अहम बैठक के बाद नई तारीखों का ऐलान संभव है.

भारत-पाक तनाव के कारण IPL पर लगा था ब्रेक

IPL 2025 को पिछले हफ्ते उस समय रोकना पड़ा था जब भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते सुरक्षा चिंताओं ने जोर पकड़ लिया था. 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चल रहा 58वां मुकाबला भी इसी कारण बीच में रोक दिया गया था. उस वक्त पंजाब की टीम ने 10.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 122 रन बना लिए थे.

अब पूरे भारत में होंगे मुकाबले

BCCI के अधिकारी ने बताया, "भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुका हुआ है, इसलिए अब मैच सिर्फ दक्षिण भारत ही नहीं, बल्कि पूरे देश में कराए जा सकते हैं." पहले यह सूचना सामने आई थी कि बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में बचे हुए 16 मैच कराए जाएंगे, लेकिन अब पूरे देश में आयोजन की योजना बनाई जा रही है.

खिलाड़ियों की उपलब्धता पर भी होगी चर्चा

BCCI की आगामी बैठक में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर भी चर्चा की जाएगी, क्योंकि कुछ खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं. उनकी मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए मैचों की नई तारीखों का निर्धारण किया जाएगा.

फैंस को घबराने की जरूरत नहीं: BCCI

बोर्ड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि “फैन्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है. बोर्ड सभी स्टेकहोल्डर्स के संपर्क में है और IPL बहुत जल्द दोबारा शुरू हो सकता है.” बोर्ड इस बात को सुनिश्चित करने में लगा है कि टूर्नामेंट का रोमांच फैंस तक पूरी सुरक्षा के साथ दोबारा पहुंचे.

धर्मशाला में रोका गया था 58वां मुकाबला

धर्मशाला में 8 मई को खेला जा रहा मैच रोके जाने के समय प्रियांश आर्य शानदार फॉर्म में नजर आए थे. उन्होंने 34 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए थे. प्रभसिमरन सिंह 28 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद थे, जबकि श्रेयस अय्यर 0 रन पर नाबाद लौटे.

कितने मैच बाकी?

IPL के इस सीजन में अब तक 57 मैच पूरे हो चुके हैं. अब लीग स्टेज के केवल 12 मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले शेष हैं. पहले के शेड्यूल के अनुसार, हैदराबाद में क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर होना था, जबकि कोलकाता में क्वालिफायर 2 और फाइनल खेले जाने थे.

Topics

calender
11 May 2025, 01:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag