यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, टेस्ट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीयों में शामिल

भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है, जो अब तक केवल दिग्गजों के नाम था. एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने जैसे ही 10वां रन पूरा किया, इतिहास रच दिया. जायसवाल ने सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में अपनी जगह बना ली है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए दिग्गजों की कतार में अपनी जगह पक्की कर ली है.एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान यशस्वी ने 2000 टेस्ट रन पूरे कर लिए और इस खास क्लब में सबसे तेज़ पहुंचने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया.

23 साल 188 दिन की उम्र में 2000 टेस्ट रन पूरे करके जायसवाल इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ही ऐसा कर पाए हैं, जिन्होंने महज 20 साल 330 दिन में यह रिकॉर्ड बनाया था.

एजबेस्टन टेस्ट में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड

एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में जैसे ही यशस्वी जायसवाल ने 10वां रन पूरा किया, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए. यह कारनामा उन्होंने अपनी 40वीं टेस्ट पारी में किया. इसी के साथ वे राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. पहली पारी में 87 रनों की शानदार पारी खेलने वाले जायसवाल दूसरी पारी में 22 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक वे इतिहास रच चुके थे.

विराट कोहली, गंभीर और हजारे को पछाड़ा

यशस्वी जायसवाल ने 21 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में 53.10 की शानदार औसत से 2018 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने इस आंकड़े तक पहुंचने में गौतम गंभीर और विजय हजारे को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 43 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे. इस मामले में विराट कोहली भी काफी पीछे हैं. उन्होंने 53 पारियों में 2000 रन का आंकड़ा छुआ था, जिससे जायसवाल का यह रिकॉर्ड और भी खास बन जाता है.

सचिन से पीछे, लेकिन दूसरा सबसे युवा बल्लेबाज

हालांकि उम्र के मामले में जायसवाल अब भी मास्टर ब्लास्टर से पीछे हैं. सचिन तेंदुलकर ने मात्र 20 साल 330 दिन की उम्र में 2000 टेस्ट रन पूरे कर लिए थे. वहीं जायसवाल ने यह मुकाम 23 साल 188 दिन में हासिल किया है. फिर भी यह उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे युवा बल्लेबाज बना देता है, जिसने इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि पाई हो.

लगातार बना रहे हैं रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल का टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा है. पिछले कुछ समय में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और टीम इंडिया के लिए एक भरोसेमंद ओपनर के रूप में उभरे हैं. उनकी तकनीक, आत्मविश्वास और लगातार रन बनाने की क्षमता उन्हें मौजूदा दौर के सबसे प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाजों में से एक बनाती है.

calender
05 July 2025, 09:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag