score Card

LSG के मालिक संजीव गोयनका ने की ऋषभ पंत की तारिफ, कहा कुछ ऐसा फैंस भी हो गए शौक!

IPL 2025 के आखिरी मैच में ऋषभ पंत ने एक शानदार नाबाद शतक जमाया. LSG के मालिक संजीव गोयनका ने इस अद्वितीय पारी की जमकर तारीफ की, और सोशल मीडिया पर पंत के प्रदर्शन को "Pantastic" करार दिया. यह शब्द फैंस के बीच वायरल हो गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Rishabh Pant-Sanjiv Goenka: आईपीएल 2025 के आखिरी मैच में, ऋषभ पंत ने शानदार शतक जमाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. एक ऐसे सीजन के बाद जिसमें उनकी फॉर्म को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे, पंत ने आखिरी मैच में 118 रन बनाकर अपनी काबिलियत साबित की. इस शतक के साथ ही पंत ने अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को एक विशाल लक्ष्य तक पहुंचाया. हालांकि LSG प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाई, लेकिन पंत का यह शतक उनके करियर की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में शामिल हो गया.

इसी बीच LSG के मालिक संजीव गोयनका ने पंत के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें "Pantastic" कहकर सराहा, जिसे फैंस ने तुरंत पसंद किया. इस शब्द का उपयोग न केवल पंत की कड़ी मेहनत को पहचान दिलाने के लिए किया गया, बल्कि इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया. इस आर्टिकल में हम आपको पंत के शतक और गोयनका के ट्वीट के बारे में विस्तार से बताएंगे.

पंत का नाबाद शतक

ऋषभ पंत ने RCB के खिलाफ अपने शानदार शतक से सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 118 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे. पंत ने यह शतक तब मारा जब LSG के पास प्लेऑफ में पहुंचने का कोई मौका नहीं था, बावजूद इसके पंत ने अपनी पूरी ताकत के साथ बल्लेबाजी की.

इस पारी में, पंत ने RCB के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और मैच का रुख अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया. उनका 50 रन 29 गेंदों में पूरा हुआ, और फिर उन्होंने एक ओवर में यश दयाल से 18 रन निकालकर अपना आक्रामक खेल दिखाया. पंत का यह प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास का प्रतीक था.

संजीव गोयनका ने की तारीफ

ऋषभ पंत के इस शानदार शतक के बाद, LSG के मालिक संजीव गोयनका ने सोशल मीडिया पर पंत को "Pantastic" कहा. उनका यह ट्वीट वायरल हो गया और क्रिकेट प्रेमियों से लेकर विशेषज्ञों तक ने पंत की कड़ी मेहनत की सराहना की.

RCB ने शानदार वापसी

हालांकि LSG ने एक मजबूत स्कोर पोस्ट किया, लेकिन RCB ने शानदार वापसी की. जितेश शर्मा की नाबाद 85 रन की पारी ने RCB को एक रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से जीत दिलाई. इस जीत के साथ RCB ने आईपीएल क्वालीफायर 1 में जगह पक्की कर ली, जबकि LSG का सफर इस सीजन में यहीं खत्म हो गया.

पंत के शतक के बावजूद, LSG की हार ने उन्हें प्लेऑफ से बाहर कर दिया, लेकिन उनका प्रदर्शन निश्चित रूप से उनकी टीम और फैंस के लिए गर्व की बात बनी.

calender
28 May 2025, 05:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag