मोहसिन नकवी ने ठुकराया BCCI का प्रस्ताव... ASIA कप ट्रॉफी लौटाने की मांग पर ACC अध्यक्ष ने भारत के सामने रखी ये नई शर्त

Asia Cup trophy controversy : एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी भारत भेजने से इनकार करते हुए प्रस्ताव रखा है कि नवंबर के पहले सप्ताह में एक समारोह आयोजित हो, जिसमें भारतीय खिलाड़ी आकर ट्रॉफी उनसे लें. ट्रॉफी अभी दुबई स्थित एसीसी कार्यालय में है और बिना नकवी की अनुमति के नहीं सौंपी जाएगी. बीसीसीआई इस शर्त से असहमत है, जिससे विवाद और गहराता जा रहा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Asia Cup trophy controversy : एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक बार फिर एशिया कप ट्रॉफी भारत भेजने से इनकार कर दिया है. उन्होंने इसके बदले बीसीसीआई को प्रस्ताव दिया है कि नवंबर के पहले सप्ताह में एक आधिकारिक समारोह आयोजित किया जाए, जिसमें भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी आए और ट्रॉफी उनसे व्यक्तिगत रूप से प्राप्त करे. नकवी ने यह शर्त तब रखी जब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने उन्हें एक ईमेल भेजकर ट्रॉफी वापस लौटाने की मांग की थी.

नकवी की मंजूरी के बिना नहीं दी जाएगी ट्रॉफी

सूत्रों के अनुसार, एशिया कप ट्रॉफी अभी भी दुबई स्थित एसीसी के कार्यालय में है. 10 अक्टूबर 2025 की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन नक़वी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि बिना उनकी स्पष्ट अनुमति और व्यक्तिगत मौजूदगी के ट्रॉफी किसी को भी नहीं सौंपी जाएगी. नक़वी इस बात पर अड़े हुए हैं कि ट्रॉफी उन्हीं के हाथों से, उनके सामने ही भारतीय टीम या बीसीसीआई को सौंपी जाएगी.

BCCI की आपत्ति, पाकिस्तान का रुख सख्त
इस मुद्दे पर बीसीसीआई लगातार नाराज़गी जता रहा है और पहले ही कह चुका है कि विजेता टीम को फाइनल के तुरंत बाद ट्रॉफी मिलनी चाहिए थी. नक़वी का यह रुख न सिर्फ असामान्य है, बल्कि इसे क्रिकेट की पारंपरिक मर्यादाओं के विपरीत भी माना जा रहा है. वहीं पाकिस्तान की ओर से इस मामले में कोई लचीलापन नहीं दिखाया जा रहा है. यह विवाद अब क्रिकेट से परे जाकर कूटनीतिक तनाव का रूप लेता जा रहा है.

समझौते का रास्ता या और टकराव की दिशा?
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बीसीसीआई नक़वी के इस प्रस्ताव को स्वीकार करता है या नहीं. नवंबर में प्रस्तावित इस समारोह में भारतीय खिलाड़ी की उपस्थिति को लेकर संशय बना हुआ है. अगर बीसीसीआई इस प्रस्ताव को खारिज करता है, तो संभावना है कि यह मामला आईसीसी तक पहुँच सकता है. यह ट्रॉफी विवाद अब दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को और अधिक जटिल बना सकता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag