score Card

पूर्व DGP के बेटे की मौत, परिवार ने बताया ओवरडोज ड्रग, फिर सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

Punjab News: पंजाब पुलिस ने पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह कार्रवाई उनके बेटे के एक रिकॉर्डेड वीडियो के सामने आने के बाद हुई, जिसमें उसने परिवार पर दुर्व्यवहार और हत्या की साजिश के गंभीर आरोप लगाए हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Punjab News: पंचकूला में एक पुलिस अधिकारी के बेटे की मौत ने सनसनी फैला दी है.पूर्व पंजाब डीजीपी (मानवाधिकार) मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर (35) ने मरने से कुछ दिन पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने अपने पिता पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने और खुद की हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया था.

यह चौंकाने वाला वीडियो पड़ोसी शमसुद्दीन चौधरी ने पुलिस को सौंपा, जिसके बाद उन्होंने एक औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई. उन्होंने मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष और गहन जांच होनी चाहिए. पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 103(1) और 61 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

अकील की रहस्यमयी मौत और परिवार की सफाई

पुलिस के अनुसार अकील को अगस्त में उनके पंचकूला स्थित घर में बेहोश पाया गया था. परिवार ने दावा किया कि उनकी मौत नशे की अधिक मात्रा लेने से हुई है. हालांकि अकील के पड़ोसी शमसुद्दीन की शिकायत और 16 मिनट का वीडियो इस मौत को संदिग्ध बनाता है.

वीडियो में लगाए गए आरोप

27 अगस्त को रिकॉर्ड किए गए वीडियो में अकील अख्तर ने कहा कि मेरे पिता का मेरी पत्नी के साथ 2018 से रिश्ता था. मेरी मां और बहन मुझे या तो मारने की योजना बना रही हैं या मुझ पर झूठा केस लगाने की. अकील ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें झूठे मामलों में फंसाया गया, जबरन रिहैब भेजा गया और उनके व्यापार से मिलने वाली आय से दूर रखा गया. उन्होंने मानसिक प्रताड़ना, शारीरिक उत्पीड़न और झूठे केस की धमकियों का भी खुलासा किया.

कब से चल रहा था तनाव

वीडियो में अकील ने बताया कि शादी के कुछ ही समय बाद उन्होंने अपनी पत्नी और पिता के बीच संबंधों का पता लगाया. इसके बाद से ही उनका जीवन तनाव, शोषण और अलगाव से भरा रहा. उन्होंने कहा कि उनके अपने परिवार ने ही उन्हें मानसिक रूप से तोड़ने की हरसंभव कोशिश की.

पड़ोसी की शिकायत ने खोले कई राज

शमसुद्दीन चौधरी ने शिकायत में बताया कि अकील और उनके परिवार के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे थे. उन्होंने अकील के सोशल मीडिया पोस्ट, डिजिटल सबूत, कॉल रिकॉर्ड, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिवारजनों की भूमिका की निष्पक्ष जांच की मांग की है. शिकायत में स्पष्ट किया गया कि अकील की मौत केवल एक दुर्घटना नहीं हो सकती. यह एक सोची-समझी साजिश भी हो सकती है.

परिवार के सदस्यों पर केस दर्ज

पुलिस ने पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, उनकी बेटी और बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सभी पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 103(1) और 61 के अंतर्गत आरोप लगाए गए हैं. पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है और डिजिटल साक्ष्यों की बारीकी से जांच की जा रही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में अकील के फोन डेटा, वीडियो रिकॉर्डिंग्स, सोशल मीडिया पोस्ट और बैंक लेन-देन की जांच की जाएगी. साथ ही परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ की योजना बनाई गई है.

calender
21 October 2025, 03:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag