Rishabh Pant: एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की रिकवरी से बीसीसीआई और मेडिकल स्टाफ हैरान

BCCI का मेडिकल स्टाफ इस समय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जल्द से जल्द फिट करने में जुटा हुआ है।

Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • Rishabh Pant: एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की रिकवरी से बीसीसीआई और मेडिकल स्टाफ हैरान

Rishabh Pant: भारतीय टीम के विकेट कीपर ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में एक भयानक कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे जिसके बाद उनकी रिकवरी अब तेजी से हो रही है। हाल ही में ऋषभ पंत ने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे सीढ़ियों से चढ़ते हुए दिख रहे हैं। ऋषभ पंत की इस फास्ट रिकवरी से बीसीसीआई और मेडिकल स्टाफ हैरान है।

दरअसल, इसी साल अक्टूबर नवंबर में वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत करने वाला है और इसको लेकर पूरा देश एक्साइटेड है। ऋषभ पंत फिलहाल चोटिल जरूर है लेकिन वे इस वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज खेलना चाहते हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने चोटिल खिलाड़ियों की वापसी पर विचार कर रहा है और ऐसे में ऋषभ पंत भी पूरी ज़ोर आजमाइश लगा रहे हैं कि वे जल्द से जल्द रिकवर हो जाएं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई पंत के रिहैबिलिटेशन में तेजी लाने की कोशिश कर रहा है और उन्हें इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार कर रहा है। लेकिन रिकवरी की प्रक्रिया में अभी समय लगेगा। हालांकि पंत अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट फैंस भी खुश हैं और पंत को जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करते देखना चाहते हैं। पंत के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल NCA बेंगलुरु में रिहैब से गुजर रहे हैं।
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag