Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने तोडा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. रोहित शर्मा ने 241 पारियों में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Rohit Sharma Stats: एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीमें कोलंबो के मैदान में आमने-सामने है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है.

रोहित शर्मा ने 241 पारियों में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 22वां रन बनाते ही इस खास उपलब्धि को हासिल कर लिया. इसी के साथ वह वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

रोहित से पहले इस सूची में सबसे ऊपर विराट कोहली का नाम दर्ज हैं, कोहली ने 205 वनडे पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे, वहीं इस सूची में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

10 हजार रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज -

1- विराट कोहली,     205 पारियां.
2- रोहित शर्मा,        241 पारियां.
3- सचिन तेंदुलकर,  259 पारियां.
4- सौरव गांगुली,     263 पारियां.
5- रिकी पोंटिंग,       266 पारियां.

रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर -

गौरतलब हो कि रोहित शर्मा ने अब तक 248 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इन 248 वनडे मुकाबलों की 241 पारियों में रोहित शर्मा ने 49.14 की औसत और 90.30 की स्ट्राइक रेट के साथ 10025 रन बनाए हैं.

इस दौरान रोहित के बल्ले से वनडे फॉर्मेट में 30 शतक निकले हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 51 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. रोहित शर्मा इतिहास के पहले एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में 3 बार दोहरा शतक लगाया है.

calender
12 September 2023, 05:54 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो