score Card

सनराइजर्स हैदराबाद के पास अब भी है मौका, ये हैं अगले 7 मैचों की रणनीति

IPL 2025: IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अब तक 7 में से 5 मैच गंवा दिए हैं और पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है. बावजूद इसके, टीम के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका अब भी बरकरार है. इसके लिए SRH को बाकी बचे 7 में से कम से कम 6 मैच जीतने होंगे ताकि कुल 16 अंक हासिल हो सकें.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

IPL 2025: आईपीएल 2025 में शुरुआत बेहद खराब रही. पहले 7 में से 5 मैच गंवा चुकी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की प्लेऑफ की रेस में स्थिति काफी नाजुक हो चुकी है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 17 अप्रैल को मिली हार ने SRH को पॉइंट्स टेबल में नीचे धकेल दिया है. लेकिन खेल अभी बाकी है मेरे दोस्त. हैदराबाद के पास अब भी प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता खुला है. शर्त बस इतनी है कि आगे का हर मुकाबला करो या मरो वाला होगा.

अभी भी बाकी है 7 मौके

IPL 2025 के लीग स्टेज में हर टीम को 14 मुकाबले खेलने हैं. सनराइजर्स हैदराबाद अब तक 7 मैच खेल चुकी है, जिनमें सिर्फ दो में जीत मिली है. 4 अंकों के साथ टीम फिलहाल 9वें स्थान पर है. यानी SRH के पास अब सिर्फ 7 मैच बचे हैं और यहीं से शुरू होता है उनका रेस्क्यू मिशन.

क्या है SRH का गणित?

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए SRH को अगले 7 में से कम से कम 6 मैच जीतने ही होंगे. अगर ऐसा होता है, तो उनके खाते में कुल 16 अंक होंगे. जो आमतौर पर प्लेऑफ की टिकट के लिए जरूरी माने जाते हैं. अगर SRH सभी 7 मैच जीत जाती है तो वो 18 अंकों के साथ सीधे टॉप 4 में जगह पक्की कर सकती है.

घरेलू मैदान भी आधे अधूरे साथ

आने वाले 7 में से 3 मुकाबले हैदराबाद के घरेलू मैदान में खेले जाएंगे. हालांकि, इस मैदान पर पहले खेले गए 4 मैचों में SRH को 2 में जीत और 2 में हार मिली थी. यानी घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड 50-50 का है. ऐसे में टीम को हर मुकाबले में फूंक-फूंक कर कदम रखने होंगे.

बाकी के 4 मैचों की चुनौती और कड़ा इम्तिहान

SRH को बचे हुए चार मैच चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और लखनऊ जैसे मुश्किल मैदानों पर खेलने हैं. ये चारों टीमों के होम ग्राउंड हैं, और यहां जीत दर्ज करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा. लेकिन SRH पहले भी नामुमकिन को मुमकिन कर चुकी है. दो बार की चैंपियन रह चुकी ये टीम अब भी खुद को साबित कर सकती है.

अब नहीं जीते तो मौका भी नहीं मिलेगा

SRH के लिए अब हर मैच नॉकआउट जैसा है. टीम के फैंस को उम्मीद है कि मयंक अग्रवाल, हेनरिच क्लासेन और कप्तान एडेन मार्करम जैसे खिलाड़ी आगे आने वाले मैचों में दमदार प्रदर्शन कर टीम को जीत की पटरी पर वापस लाएंगे. तो अगली बार जब SRH मैदान में उतरे, याद रखिए. ये सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि प्लेऑफ का दरवाजा खोलने वाली ‘जंग’ होगी.

calender
18 April 2025, 10:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag