score Card

Asia Cup 2025: पाकिस्तान में एशिया कप आयोजन पर टीम इंडिया की प्रतिक्रिया, बहिष्कार की मांग पर दिया जवाब

भारतीय बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने शुक्रवार को खुलासा किया कि BCCI को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद अब टीम का पूरा फोकस सिर्फ क्रिकेट पर है. उन्होंने जोश भरे अंदाज में कहा कि खिलाड़ी मैदान पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

India vs Pakistan Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मचअवेटेड मुकाबला जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक तनाव और खेल के बीच की रेखा और भी स्पष्ट होती जा रही है. भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया कि टीम इंडिया का ध्यान केवल क्रिकेट पर है, न कि किसी भी तरह की भू-राजनीतिक अशांति पर. उन्होंने यह बयान कश्मीर में आतंकी हमले और भारत द्वारा की गई 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसी कार्रवाइयों को लेकर दिया कि दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहद संवेदनशील हैं. बावजूद इसके, कोटक ने जोर देकर कहा कि टीम केवल प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित कर रही है.


 मीडिया से बात करते हुए कोटक ने क्या कहा?

जब बीसीसीआई ने कहा कि वे सरकार के फैसले से सहमत हैं, तब से हमारा ध्यान हमेशा मैच पर रहा. यह भारत बनाम पाकिस्तान है और यह एक दिलचस्प मुकाबला होगा. उन्होंने यह भी कहा कि भारत बनाम पाकिस्तान हमेशा एक प्रतिस्पर्धी मुकाबला होता है. खिलाड़ियों का ध्यान मैदान पर है और उनके दिमाग में कुछ और नहीं है.

आतंकवादी हमले के बाद से बिगड़े संबंध

मई में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और भी बढ़ गया. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम से कार्रवाई की थी. इसके बाद से क्रिकेट को लेकर भी माहौल तनावपूर्ण है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से क्रिकेट बहिष्कार की मांगें हो रही हैं.

सरकार की नई नीति

सरकार ने हाल ही में स्पष्ट किया है कि भारत अब पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय खेल आयोजनों में हिस्सा नहीं लेगा. हालांकि, एशिया कप और ICC टूर्नामेंट जैसे मचअवेटेड कार्यक्रमों में मुकाबला जारी रहेगा. इस नीति के तहत ही भारत और पाकिस्तान 15 सितंबर को एशिया कप के मंच पर आमने-सामने होंगे.

 भारत-पाकिस्तान की तैयारियों में अंतर

दोनों टीमों की तैयारियां इस बार एक-दूसरे से काफी भिन्न रही हैं. भारत ने छोटे प्रारूप में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व को समर्थन दिया है. वहीं पाकिस्तान ने अपने सेटअप को बदलते हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है. पाकिस्तान के इस फैसले की चारो तरफ आलोचना हो रही है और टीम को टूर्नामेंट में कमजोर माना जा रहा है.
 सबकी नजरें रविवार के महा-मुकाबले पर हैं रविवार को जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, तो सिर्फ रन और विकेट ही नहीं बल्कि तनाव, इतिहास और राष्ट्रीय भावना भी दांव पर होगी. मैदान में 22 खिलाड़ी होंगे, लेकिन दर्शकों की धड़कनें करोड़ों की होंगी.

calender
13 September 2025, 11:55 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag