अमेरिकी क्रिकेट टीम ने किया गजब कारनामा, ओमान को दी ऐसी पटखनी कि बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अमेरिका ने क्रिकेट विश्व लीग दो मैच में ओमान को 57 रनों से हराकर पूरे 50 ओवर में एकदिवसीय मैच में 122 रन के सबसे कम स्कोर का बचाव करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका ने क्रिकेट विश्व लीग दो मैच में मंगलवार (18 फरवरी 2025) को ओमान को 57 रनों से शिकस्त देते हुए 50 ओवर के प्रारूप में 122 रनों के सबसे कम स्कोर का बचाव करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में यह सबसे कम स्कोर है जिसका बचाव किया गया है. इसमें हालांकि कम ओवरों के मुकाबले या संशोधित लक्ष्य वाले मुकाबले शामिल नहीं हैं.

अमेरिका ने स्पिन की अनुकूल परिस्थितियों में बाएं हाथ के स्पिनर नोशतुष केनजिगे (11 रन पर पांच विकेट) की फिरकी के जादू से मेजबान ओमान को सिर्फ 65 रन पर ढेर कर दिया. केनजिगे के अलावा आफ स्पिनर मिलिंद कुमार (17 रन पर दो विकेट) और यासिर मोहम्मद (10 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए. यह ओमान का पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर है.

मान की टीम पांच स्पिनरों के साथ उतरी

यह ओमान का पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर है. पूरे मैच के दौरान तेज गेंदबाजों ने एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं की. ओमान की टीम पांच स्पिनरों के साथ मैदान में उतरी थी, जबकि अमेरिका भी चार स्पिनरों के साथ मैदान में उतरा था. जिसमें केनजिगे, मिलिंद, यासिर और हरमीत का नाम शामिल था. 

टॉस हारकर अमेरिका ने बनाए 122 रन

अल अमरत में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की टीम 35.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 122 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर छठवें क्रम के बल्लेबाज मिलिंद कुमार रहे. जिन्होंने 82 गेंद में 57.31 की स्ट्राइक रेट से 47 रन की सर्वाधिक नाबाद पारी खेली. 

वहीं विपक्षी टीम ओमान 25.3 ओवरों में महज 65 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम के लिए केवल हम्माद मिर्जा (29) ही डबल डिजिट में पहुंच पाए, जबकि अन्य बल्लेबाज सिंगल डिजिट में आउट हुए.

calender
19 February 2025, 09:32 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो