UAE के कैप्टन ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, T20 इंटरनेशनल में किया ये बड़ा कारनामा
शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा 110 छक्के लगाकर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा. वसीम अब ऑलटाइम छक्कों की लिस्ट में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनका अगला मुकाबला एशिया कप 2025 में भारत से 10 सितंबर को होगा.

Mohammad Waseem T20 Record : शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में यूएई ने भले ही हार का सामना किया हो पर कप्तान मोहम्मद वसीम का तेज तरार्र पारी ने क्रिकेट जगत में काफी सुर्खियां बटोरी है. उन्होंने इस मैच में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ ही सबसे अधिक छक्के लगाने का भी एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है.
आपको बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने मजबूत प्रदर्शन किया. इब्राहिम जादरान ने 40 गेंदों में 63 रन और सेदिकुल्लाह अटल ने 54 रन बनाते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई. टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 188 रन बनाए.
UAE की शुरुआत तेज, लेकिन हार का सामना
मोहम्मद वसीम ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
इस पारी के दौरान मोहम्मद वसीम ने टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना दिया. अब उनके नाम 54 मैचों में 110 छक्के हैं, जबकि रोहित शर्मा के नाम 62 मैचों में 105 छक्के थे.
ऑल टाइम छक्कों की सूची में भी बड़ी छलांग
वसीम ने टी20I क्रिकेट में अब तक कुल 176 छक्के लगा दिए हैं. वह इस सूची में अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं, जबकि पहले स्थान पर भारत के रोहित शर्मा (205 छक्के) काबिज हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दिया है.
रोहित के रन रिकॉर्ड के भी करीब
कप्तान के तौर पर वसीम ने अब तक 1857 रन बनाए हैं और वह इस मामले में रोहित शर्मा से महज 48 रन पीछे हैं. अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह जारी रहा, तो जल्द ही वह रन के मामले में भी रोहित को पीछे छोड़ सकते हैं.
भारत से होगा अगला मुकाबला
यूएई अब 10 सितंबर को एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उतरेगा. मोहम्मद वसीम की शानदार फॉर्म को देखते हुए फैंस को उनसे एक और धमाकेदार पारी की उम्मीद है.


