कप्तान हरमनप्रीत की हैट्रिक से भारत ने Asia Cup में चीन को चटाई धूल, जीत के साथ किया आगाज
भारत ने पुरुष एशिया कप हॉकी 2025 के उद्घाटन मैच में चीन को रोमांचक अंदाज में 4-3 से पराजित कर विजयी शुरुआत की. यह मुकाबला बिहार के राजगीर आयोजित इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया. इस मैच से भारत ने पूल A में दबदबा बनाए रखने की राह पर पहला कदम रखा.

भारत ने पुरुष एशिया कप हॉकी 2025 के उद्घाटन मैच में चीन को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से पराजित कर एक विजयी शुरुआत की. बिहार के राजगीर स्थित इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पूल ए में जीत के साथ आगाज किया.
कप्तान हरमनप्रीत की हैट्रिक
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल दागे. उन्होंने अपनी हैट्रिक (20’, 33’, 47’) से टीम की कमान संभाली. इसके अलावा जुगराज सिंह ने 18वें मिनट में एक गोल दागकर भारत का स्कोर बढ़ाया. चीन की ओर से डु शिहाओ (12’), चेन बेन्हाई (35’) और गाओ जीशेंग (41’) ने गोल किए.
लंबा मुकाबला
पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त बनाने वाला चीन दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में भारत के हमले के सामने ढह गया. भारत ने जल्दी प्रतिक्रिया देते हुए दो मिनट में दो गोल दागे और 2-1 की बढ़त बना ली. तीसरे क्वार्टर में भारत 3-1 की बढ़त बना चुका था, हालांकि चीन ने तुरंत दो गोल कर मैच को 3-3 तक ला दिया. आखिरी क्वार्टर में हरमनप्रीत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर गोल करके टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई.
भारत का मैच पर नियंत्रण
रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 53% गेंद नियंत्रण, 16 सर्कल प्रवेश और 10 शॉट्स की संख्या के साथ मैदान पर प्रभुत्व रखा, जबकि चीन के लिए इन आंकड़ों में काफी कमी रही. गेंद पर नियंत्रण और आक्रामकता ने भारत को मैच में बढ़त दिलाने में मदद की.
टूर्नामेंट का फॉर्मेट
यह प्रतियोगिता 29 अगस्त से 7 सितम्बर 2025 तक राजगीर में आयोजित की जा रही है. विजेता को 2026 के हॉकी विश्व कप में सीधा प्रवेश मिलेगा. इस बार का यह 12वां एशिया कप है, जिसमें भारत, जापान, चीन, कजाकिस्तान, मलेशिया, कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे भाग ले रहे हैं. पूल ए में भारत को जापान, कजाकिस्तान और चीन के साथ रखा गया है.
एशिया में भारत की पकड़ तेज
समूह चरण का पहला मुकाबला जीतने के साथ ही भारत ने अपनी एशिया में हॉकी में प्रभुत्व की याद दिला दी. पिछले मैचों में भारत ने चीन के साथ अपना खेल क्षेत्रीय श्रेष्ठता दिखाते हुए 19-वीं बार मैच जीता है.


