'छाती पीट रहे, बाल नोंच रहे', महाकुंभ में डुबकी के बाद रवि किशन मे क्यों कही ऐसी बात
Ravi Kishan Reached Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया पर बीजेपी सांसद रवि किशन सीधी टिप्पणी करने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि कुंभ में सभी को भक्ति भाव से आना चाहिए.

UP News: फिल्म स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन आज, शुक्रवार (17 जनवरी), प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने महाकुंभ में आकर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की तारीफ की और आयोजन को दिव्य और भव्य बताया.
रवि किशन ने कहा कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं और यहां आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर विपक्ष की नींद उड़ गई है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को महाकुंभ में आकर यहां की व्यवस्थाएं देखनी चाहिए, तभी वे कोई टिप्पणी करें.
रवि किशन ने महाकुंभ में विपक्ष पर साधा निशाना
बीजेपी सांसद ने कहा कि यह ऐतिहासिक आयोजन है और यह धरती का सबसे बड़ा दृश्य है. इसके अलावा, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर वे घबराए हुए हैं. कुछ लोग खाना छोड़कर परेशान हो रहे हैं और खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं. विपक्ष की जमीन खिसक गई है, क्योंकि वे नहीं मानते थे कि सनातन धर्म इतना मजबूत हो सकता है, लेकिन अब हिंदू समाज एकजुट होकर सामने आ गया है.
विपक्ष पर किए तीखे हमले
महाकुंभ की वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया के बारे में रवि किशन ने सीधे टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि कुंभ में सभी को भक्ति भाव से आना चाहिए. उन्होंने कहा कि त्रिवेणी स्नान के बाद उन्हें बहुत ही सुखद और दिव्य अनुभव हो रहा है.


