score Card

'सोशल मीडिया से दूर रहो', छात्रा का दावा- बस में राजा रघुवंशी की हत्या के बाद बस में सोनम ने साथ में किया सफर

उत्तर प्रदेश की उजाला यादव ने बताया कि 8 जून को वह सोनम रघुवंशी के साथ एक बस में यात्रा कर रही थी, जो अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या में आरोपी है. जांच में खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. पुलिस कार्रवाई जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सैदपुर क्षेत्र की छात्रा उजाला यादव ने दावा किया है कि वह और सोनम रघुवंशी, जो मेघालय में अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या में आरोपी हैं, 8 जून को एक ही बस में यात्रा कर रहे थे. इस यात्रा की जानकारी उजाला ने मीडिया के सामने दी, जिससे इस हत्याकांड की जांच में नया मोड़ आया है.

वाराणसी से गाजीपुर तक की यात्रा

उजाला यादव ने बताया कि उसने 8 जून की रात को सोनम रघुवंशी को सबसे पहले वाराणसी रेलवे स्टेशन के बाहर देखा था. इसके बाद दोनों एक ही बस टर्मिनल पर मिले, जहां सोनम और दो अन्य युवक भी थे. उजाला के मुताबिक, वह सोनम को पहचान पाई क्योंकि वह अपनी पहचान छुपाने के लिए अपना चेहरा दुपट्टे से ढककर बैठी थी और एक साधारण टी-शर्ट पहने हुए थी. उजाला ने कहा कि सोनम उनके बगल में बैठी थी और यात्रा के दौरान वह बार-बार यह पूछती रही कि वह कितनी जल्दी गोरखपुर पहुंच सकेगी.

एक अजीब बातचीत

उजाला ने आगे बताया कि यात्रा के दौरान सोनम ने एक पुरुष यात्री से अपना फोन मांगा ताकि वह किसी को कॉल कर सके. हालांकि, जब उसने फोन देने से मना किया, तो बाद में सोनम उनके पास आई और फोन लेकर एक नंबर डायल किया, फिर उसे डिलीट कर दिया और फोन वापस कर दिया. यह घटना उजाला को बहुत अजीब लगी क्योंकि सोनम ने बिना किसी कारण के फोन का नंबर डायल किया और फिर उसे डिलीट कर दिया.

सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह

उजाला ने यह भी बताया कि यात्रा के दौरान सोनम ने उसे सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी, खासकर हनीमून मामले की रिपोर्ट से. सोनम ने कहा, "बेकार की चीजें मत देखो," क्योंकि वह जानती थी कि उजाला इस मामले से संबंधित जानकारी इंटरनेट पर पढ़ रही थी. यह संकेत करता है कि सोनम को मीडिया की नजर में आने और इस मामले की जांच के बारे में चिंता थी.

गाजीपुर में आत्मसमर्पण

उजाला के लिए यह यात्रा एक दिलचस्प मोड़ पर खत्म हुई. अगले दिन जब उसने समाचार चैनलों पर राजा रघुवंशी की हत्या के मामले को देखा, तो उसे यह तुरंत पहचान में आ गया कि सोनम वही महिला है, जिसका वह पहले दिन बस में सामना कर चुकी थी. उसने सोचा कि शायद सोनम नंदगंज के ढाबे के पास उतर गई होगी, जहां 9 जून को सोनम ने आत्मसमर्पण किया था.

हत्या की डिटेल

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय में अपने हनीमून पर गए थे, लेकिन दोनों अचानक लापता हो गए. 2 जून को रघुवंशी का शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र में एक झरने के पास स्थित गहरी खाई में मिला. सोनम की तलाश शुरू हुई, और 9 जून को वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में खुद को पुलिस के हवाले कर दी.

हत्या की साजिश का खुलासा

पुलिस की जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई थी. साथ ही उन्होंने तीन अन्य लोगों  आकाश ठाकुर, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान को हत्या में शामिल किया था. ये सभी आरोपी दोस्त थे और उनमें से एक राज का चचेरा भाई था. पुलिस ने बताया कि यह हत्या हनीमून के दौरान हुई थी, जो शादी के लगभग दो सप्ताह बाद हुई थी.

जांच और कानूनी कार्रवाई

इस मामले की जांच अब भी जारी है, और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की योजना बनाई है. सोनम और उसके साथी आरोपियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उजाला यादव की गवाही इस हत्याकांड की जांच में अहम भूमिका निभा सकती है, क्योंकि उसने सोनम की पहचान सही समय पर की और मामले में नए तथ्यों का खुलासा किया.

calender
15 June 2025, 04:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag