'दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा', कनपुरिया अंदाज में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिया सख्त संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर से पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और जरूरत पड़ने पर घर में घुसकर जवाब देगा. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत का ज़िक्र कर आत्मनिर्भर भारत की रक्षा क्षमता को दर्शाया. साथ ही, उन्होंने ₹47,600 करोड़ की 15 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर कानपुर को विकास की नई राह पर आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक सशक्त और स्पष्ट संदेश पाकिस्तान को दिया. शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और जरूरत पड़ी तो "घर में घुसकर" कार्रवाई करेगा. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि “अब उसका स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर का खेल नहीं चलेगा. अगर सीधे कानपुरिया भाषा में कहूं तो दुश्मन कहीं भी छिपा हो, उसे हौंक दिया जाएगा.”
ऑपरेशन सिंदूर और ब्रह्मोस की ताकत
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने हाल ही में भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए इसे भारत की सैन्य शक्ति और रणनीतिक दृढ़ता का उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान भारत ने पाकिस्तान में सैंकड़ों मील भीतर जाकर आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें ध्वस्त कर दिया.
मोदी ने जोर देते हुए कहा, “जो दुश्मन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान गिड़गिड़ा रहा था, वो ये न समझे कि सब खत्म हो गया. ये अभियान अभी समाप्त नहीं हुआ है.” पीएम ने बताया कि ब्रह्मोस मिसाइल और भारतीय स्वदेशी हथियारों की ताकत ने यह दिखा दिया है कि भारत अब आत्मनिर्भर है और अपनी रक्षा में सक्षम है.
आत्मनिर्भर भारत की मजबूती
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के अभियानों की सफलता पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, “एक समय था जब भारत को अपनी सैन्य जरूरतों के लिए पूरी तरह दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन अब हमने उस सोच को बदल दिया है.” उन्होंने कहा कि आज भारत अपने स्वदेशी रक्षा उत्पादन की दिशा में बड़ी छलांग लगा चुका है. आत्मनिर्भर भारत अभियान ने सिर्फ सेना की ताकत नहीं बढ़ाई, बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था और आत्मसम्मान को भी मजबूती दे रहा है.
कानपुर को विकास की सौगात
अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ₹47,600 करोड़ की लागत वाली 15 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं से कानपुर और आस-पास के क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी. पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश के विकास का नया इंजन बन रहा है, और कानपुर इसका प्रमुख केंद्र है.


