हर गरीब को मिलेगा पक्का घर, 40,000 लाभार्थियों को मिला PM आवास का पहला किस्त...ऐसे चेक करें स्टेटस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 40 हजार जरूरतमंद परिवारों को पहली किस्त जारी की. सरकार ने 162 करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर किए, जिससे वे पक्के घर बना सकेंगे. साथ ही 12 हजार लोगों को उनके नए घरों में गृह प्रवेश कराया गया. लाभार्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या नाम से वेबसाइट पर जाकर किस्त की स्थिति भी ऑनलाइन देख सकते हैं. SMS और बैंक मैसेज के जरिए भी किस्त की जानकारी मिल सकती है.

बिहार में विधानसभा 2025 का चुनाव होने वाला है. इसके लिए सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में लगे हुए है. इसी क्रम में पीएम मोदी का आज यानी शुक्रवार को बिहार दौरा था. इसी क्रम में उन्होंने बिहार के मोतिहारी से बिहार की जनता को एक बड़ी सौगात दी. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 40 हजार जरूरतमंद परिवारों के खाते में पहली किस्त ट्रांसफर की.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा जारी की गई इस पहली किस्त में कुल 162 करोड़ रुपये की राशि 40 हजार लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे भेजी गई. इस रकम से ये परिवार अब अपने पक्के मकान बनाने की प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे. योजना का उद्देश्य है कि हर गरीब परिवार के सिर पर एक पक्की छत हो.
12 हजार परिवारों को मिली नए घरों की चाबी
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 12 हजार लाभार्थियों को उनके नवनिर्मित घरों की चाबी सौंपी, यानी इन परिवारों ने आज अपने नए घरों में गृह प्रवेश भी किया. इससे साफ है कि सरकार केवल किस्त जारी कर रही है, बल्कि तय समय पर मकान बनवाकर उन्हें सुपुर्द भी कर रही है.
ऐसे चेक करें अपना स्टेट्स
अगर आपने भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदन किया है, और जानना चाहते हैं कि आपकी किस्त आई है या नहीं, तो ये स्टेप्स अपनाएं:
PMAY-G की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://pmayg.nic.in
वेबसाइट पर “Stakeholders” टैब पर क्लिक करें.
ड्रॉपडाउन में से “IAY / PMAYG Beneficiary” विकल्प चुनें.
अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
Submit बटन दबाएं – अब आपकी किस्त की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी.
अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है, तो आप नाम, BPL नंबर, बैंक खाता नंबर आदि से भी जानकारी खोज सकते हैं.
मोबाइल और बैंक SMS से भी जानकारी
अगर आपने आवेदन किया है और किस्त जारी की गई है, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आया होगा जिसमें पैसे ट्रांसफर होने की सूचना दी जाती है. बैंक की तरफ से भी SMS आता है जब आपके खाते में पैसे जमा होते हैं. यदि आपको SMS नहीं आया, तो आप बैंक जाकर पासबुक एंट्री या नेटबैंकिंग/UPI के माध्यम से भी पता कर सकते हैं कि राशि आई है या नहीं.
देश के हर गरीब को पक्का मकान
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का मकसद है कि देश के हर गरीब को एक सम्मानजनक और सुरक्षित आवास मिल सके. यह योजना खासतौर से उन लोगों के लिए है जो झोपड़ियों या अस्थायी घरों में रहते हैं और जिनके पास स्थायी घर नहीं है. अब बिहार के हजारों परिवारों के लिए ये सपना धीरे-धीरे साकार हो रहा है.


