BMC चुनाव के लिए AAP ने जारी की 15 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट...जानिए किसे दिया टिकट
महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं के चुनावों की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. AAP ने बीएमसी चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, जिससे कुल उम्मीदवारों की संख्या 51 हो गई है.

मुंबई : महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) समेत राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. देश की सबसे अमीर नगर निकाय मानी जाने वाली बीएमसी का चुनाव हमेशा से ही राजनीतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा का विषय रहा है. इस बार भी सभी प्रमुख पार्टियां पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी मुंबई की राजनीति में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के इरादे साफ कर दिए हैं.
आम आदमी पार्टी ने जारी की तीसरी सूची
जमीनी कार्यकर्ताओं पर भरोसा
इस मौके पर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रीति शर्मा मेनन ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक माहौल में, जहां कई दल अब तक अपने गठबंधन तक तय नहीं कर पा रहे हैं, वहीं AAP ने राजनीतिक मजबूरियों से ऊपर उठकर अपने जमीनी कार्यकर्ताओं और नागरिक नायकों को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने ऐसे लोगों को टिकट दिया है जो वर्षों से अपने-अपने इलाकों में जनता के मुद्दों के लिए काम कर रहे हैं और जिनका सीधा जुड़ाव आम लोगों से है.
बीजेपी पर कुशासन का आरोप
प्रीति शर्मा मेनन ने मुंबई की मौजूदा स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुंबई के लोग बीजेपी के कुशासन से परेशान हैं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और शिवसेना पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों द्वारा बीजेपी को दिए गए समर्थन से भी जनता निराश है. उनके अनुसार, मुंबई और मुंबईकर इससे बेहतर शासन के हकदार हैं और आम आदमी पार्टी उन्हें एक साफ, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन देने का विकल्प बनकर उभरी है.
अकेले चुनाव लड़ने का फैसला
आम आदमी पार्टी पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि वह बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी और किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. इससे पहले 25 दिसंबर को पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें भी 15 नाम शामिल थे. पार्टी का मानना है कि वह अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरकर जनता का भरोसा जीत सकती है और मुंबई की राजनीति में एक मजबूत विकल्प के रूप में खुद को स्थापित कर सकती है.
नामांकन प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू
बीएमसी समेत राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के लिए नामांकन प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 30 दिसंबर तक अपने नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इसके बाद 15 जनवरी को मतदान कराया जाएगा, जबकि मतगणना 16 जनवरी को होगी. इन चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों में जोरदार तैयारी देखने को मिल रही है.
मुंबई की राजनीति में नई चुनौती
बीएमसी चुनावों में आम आदमी पार्टी का अकेले उतरना न सिर्फ सत्तारूढ़ दलों के लिए चुनौती माना जा रहा है, बल्कि यह मुंबई की राजनीति में एक नए समीकरण की ओर भी इशारा करता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि AAP का जमीनी कार्यकर्ताओं पर दांव और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन का वादा मुंबईकरों को कितना प्रभावित कर पाता है.


