नीतीश कुमार का सियासी मास्टरस्ट्रोक! आज शाम 4 बजे होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें किन्हें मिलेगा मौका
सूत्रों के अनुसार बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम 4 बजे होगा, जिसमें भाजपा से पांच नए चेहरे शामिल किए जाएंगे. यह घटनाक्रम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद हुआ है. यह विस्तार इसलिए जरूरी है क्योंकि बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.

बिहार की राजनीति में आज बड़ा बदलाव होने जा रहा है. आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं. ये बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर रैली और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद होने जा रहा है जिस पर मुहर लग गई है. मंत्रियों के नाम पर भी चर्चा पूरी हो चुकी है और अब इस बदलाव से सियासी समीकरण बदल सकते हैं.
इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फेरबदल में कई नए चेहरे मंत्रिमंडल में जगह बना सकते हैं, जबकि कुछ नेताओं की छुट्टी भी हो सकती है.
कितने मंत्री होंगे शामिल?
बिहार सरकार में फिलहाल मुख्यमंत्री समेत 30 मंत्री हैं, जबकि विधानसभा नियमों के मुताबिक कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसका मतलब है कि 6 नए मंत्री कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी कोटे से तारकिशोर प्रसाद, संजय सरावगी, राजू यादव और अवधेश पटेल को शपथ दिलाई जा सकती है.
BJP कोटे से मिल सकती है 5 सीटें
बीजेपी के खाते में कुल 15 मंत्री (दो उपमुख्यमंत्री सहित) हैं, लेकिन इस विस्तार के बाद संख्या बढ़ सकती है. पार्टी रणनीतिक रूप से 5 नए मंत्रियों को शामिल करने जा रही है. वहीं, कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी संभव है.
BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का इस्तीफा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा था कि प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहते हुए वे मंत्री पद से हट सकते हैं. वहीं अब कहा जा रहा है कि उनके जगह किसी नए चेहरे को दिया जा सकता है.
JDU कोटे पर सस्पेंस बरकरार
जहां बीजेपी के संभावित मंत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं, वहीं जेडीयू कोटे को लेकर अब भी संशय बना हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तय करेंगे कि उनकी पार्टी से कौन-कौन मंत्री बनेगा और किन मंत्रियों से अतिरिक्त विभाग वापस लिए जाएंगे.
विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा सियासी दांव?
नीतीश कुमार के इस कैबिनेट विस्तार को इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस विस्तार के जरिए जातीय और सामाजिक समीकरण साधने की कोशिश की जा रही है ताकि आगामी चुनाव में इसका फायदा उठाया जा सके.
28 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र
बिहार विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से 28 मार्च तक चलेगा. इससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार करके सत्तारूढ़ गठबंधन अपनी स्थिति मजबूत करना चाहता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह बदलाव बिहार की राजनीति को किस दिशा में लेकर जाता है.


