score Card

Odisha: काले जादू के शक में युवक की निर्मम हत्या, जननांग काट शव बांध में फेंका

ओडिशा से अंधविश्वास की एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. गजपति जिले में काले जादू के शक में एक 30 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. भीड़ ने पहले युवक को बुरी तरह पीटा, फिर उसके जननांग काट डाले और शव को हरभांगी डैम में फेंक दिया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

ओडिशा के गजपति ज़िले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ग्रामीणों ने एक युवक को काले जादू का आरोपी बताकर न सिर्फ गला घोंटकर मार डाला, बल्कि उसके जननांग काटकर शव को हरभांगी बांध में फेंक दिया. यह जघन्य वारदात शनिवार रात को मलासापदर गांव में हुई, जो मोहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

पुलिस ने रविवार सुबह शव को हरभांगी डैम से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक को गांव की एक महिला की दो सप्ताह पहले हुई मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया गया, जिसे ग्रामीणों ने काले जादू से जोड़कर देखा. इस मामले में अब तक 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

धमकियों के चलते गांव छोड़कर गया था पीड़ित

पुलिस के अनुसार, मृतक पहले ही ग्रामीणों की धमकियों से परेशान होकर अपने ससुराल, गंजाम ज़िले चला गया था. उसने अपनी बहन को पशुओं की देखरेख के लिए गांव में छोड़ दिया था. शनिवार को वह अपने मवेशियों और बकरियों को वापस लेने गांव लौटा था.

लौटते ही अगवा कर लिया गया युवक

गांव में आते ही कुछ ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और कथित रूप से पहले गला घोंटा, फिर उसका जननांग काट दिया और शव को पास के हरभांगी बांध में फेंक दिया.

पुलिस ने 14 ग्रामीणों को लिया हिरासत में

गजपति जिले के जी. उदयगिरि के सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर सुरेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले में 14 ग्रामीणों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है और गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है.

'हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और 14 ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है.' सुरेश चंद्र त्रिपाठी, सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर, जी. उदयगिरि

अंधविश्वास बना मौत की वजह

इस भयावह घटना ने एक बार फिर से अंधविश्वास की जड़ों को उजागर कर दिया है, जो आज भी कई ग्रामीण इलाकों में लोगों की सोच और जीवन पर असर डाल रहा है. काले जादू के संदेह में किसी की इस तरह हत्या कर देना सभ्य समाज पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े करता है.

calender
04 August 2025, 09:27 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag