score Card

चंदोला लेक पर फिर चली बुलडोजर की गूंज, 2500 अवैध घरों पर चला प्रशासन का हथौड़ा

अहमदाबाद की चंदोला झील पर एक बार फिर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है। हाईकोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद प्रशासन ने करीब 2.5 लाख वर्ग मीटर जमीन खाली कराने और 2500 अवैध घरों को गिराने का लक्ष्य तय किया है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

गुजरात के अहमदाबाद में स्थित चंदोला झील एक बार फिर प्रशासनिक सख्ती की गवाह बनी है. यहां अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने मंगलवार से दोबारा बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस बार करीब 2.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने का लक्ष्य रखा गया है. इससे पहले अप्रैल में भी इसी इलाके में बड़ी कार्रवाई की गई थी, जहां से अल-कायदा से जुड़े चार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार किए गए थे.

कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हैं. हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद इस बार 2500 से अधिक अवैध घरों को गिराने की तैयारी है. हालात को देखते हुए इलाके में 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

हाईकोर्ट से मंजूरी के बाद दोबारा शुरू हुई कार्रवाई

चंदोला लेक पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह शुरू हुई यह कार्रवाई अगले दो से तीन दिनों तक चलेगी. इस दौरान ढाई हजार से अधिक अवैध घरों को ध्वस्त किया जाएगा. अहमदाबाद के संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) शरद सिंघल ने बताया कि गिराए जाने वाले सभी घरों को पहले ही खाली करा लिया गया है, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो. इसके बावजूद भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे.

पहले चरण में गिराए गए थे 3000 अवैध मकान

29 और 30 अप्रैल को पहले चरण की कार्रवाई में पुलिस ने लगभग तीन हजार अवैध निर्माणों को तोड़ा था. इस दौरान कई बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था, जिन पर आतंकवादी संगठन अल-कायदा से संबंध रखने का आरोप है. इसके बाद कुछ लोगों ने कार्रवाई को लेकर गुजरात हाईकोर्ट का रुख किया था, जिससे दूसरी चरण की कार्रवाई कुछ समय के लिए रुकी रही.

आतंकवाद से जुड़े आरोपों के बाद प्रशासन सख्त

चंदोला झील के किनारे बनी अवैध झुग्गियों में रहने वाले कई लोगों पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का शक है. पुलिस ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को अल-कायदा मॉड्यूल से संबंध रखने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद प्रशासन ने इलाके को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए बड़ी कार्रवाई का फैसला लिया.

मुख्य आरोपी पठान राजस्थान से गिरफ्तार

संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने जानकारी दी कि इन झुग्गियों को बसाने का मुख्य आरोपी पठान है, जो पहले चरण की कार्रवाई के दौरान फरार हो गया था. बाद में उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया गया. इस दौरान कई अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है, जो सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं और अवैध रूप से चंदोला झील के पास रह रहे थे.

आलीशान फार्म हाउस भी आए निशाने पर

पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में सिर्फ झुग्गी-झोपड़ियां ही नहीं, बल्कि झील के किनारे अवैध रूप से बनाए गए आलीशान फार्म हाउस भी ध्वस्त कर दिए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह क्षेत्र पूरी तरह अवैध अतिक्रमण की चपेट में था, जिसे अब पूरी तरह खाली कराया जाएगा.

तगड़ी सुरक्षा, कोई ढील नहीं

डीसीपी रवि मोहन सैनी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैले, इसके लिए 3000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. क्षेत्र में निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

calender
20 May 2025, 11:25 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag