दिल्ली में बारिश बना काल, आरके पुरम में करंट से 2 लोगों और एक कुत्ते की मौत, वायर टूटने से हादसा

दिल्ली में तेज़ बारिश के बाद आरके पुरम इलाके में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. भारी बारिश के चलते गिरे पेड़ ने बिजली की तारों को तोड़ दिया, जिससे पानी में करंट फैल गया और उसकी चपेट में आकर दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. एक आवारा कुत्ता भी इस हादसे में मारा गया. हादसे की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया और बिजली सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दिल्ली में मूसलाधार बारिश के बाद एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है. राजधानी के आरके पुरम सेक्टर-1 इलाके में रविवार सुबह करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक आवारा कुत्ता भी इसकी चपेट में आ गया. यह हादसा सुबह उस समय हुआ जब भारी बारिश के चलते एक पेड़ गिर गया और उसने पास की बिजली की तारों को नुकसान पहुंचाया, जिससे करंट पानी में फैल गया.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना सुबह 4:29 बजे मिली, जब एक स्थानीय ढाबा मालिक सुनील ने कॉल कर बताया कि उसके दो कर्मचारी करंट की चपेट में आ गए हैं. हादसे के समय दोनों कर्मचारी ढाबे के बाहर सो रहे थे.

बारिश, पेड़ गिरने और करंट का जानलेवा संगम

हादसा आरके पुरम के विवेकानंद मार्ग पर हुआ. बारिश के दौरान एक पेड़ गिरा जिससे बिजली की तार टूटकर नीचे गिर गई और क्षेत्र में पानी भरने के कारण पूरा इलाका करंट की चपेट में आ गया. ढाबे के बाहर सो रहे रविंदर (30) और भरत (25) करंट की चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ बैठे.

दो लोग और एक कुत्ता की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झोंकेदार हवाओं और बारिश के कारण दोनों कर्मचारी खुले में शरण लिए हुए थे. तभी हादसा हुआ. स्थानीय निवासी श्रवण ने बताया, 'हम सो रहे थे जब ढाबा मालिक दौड़ता हुआ आया और हमें बताया. पानी भरा हुआ था और करंट लगने से दो लोग और एक कुत्ता मर गए.' एक अन्य चश्मदीद सुरजन सिंह ने कहा, 'पेड़ गिरने के बाद पानी में करंट फैल गया और कोई कुछ समझ ही नहीं पाया. जब तक लोगों को कुछ समझ आता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.'

दिल्ली की रातभर की बारिश और तबाही

शनिवार रात दिल्ली में हुई तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में एक मोबाइल टावर भी गिर गया, हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

मध्य प्रदेश में हाईटेंशन वायर से 3 मजदूरों की मौत

इसी तरह की एक और घटना मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में हुई, जहां एक शादी समारोह स्थल पर हाईटेंशन वायर की चपेट में आकर तीन मजदूरों की मौत हो गई. हादसा शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे हुआ, जब सात मजदूर शादी गार्डन में काम कर रहे थे.

एएसपी संदीप भूरिया ने बताया कि तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. एक मजदूर बाल-बाल बच गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

सुरक्षा और बिजली व्यवस्था पर उठा सवाल

दिल्ली और मध्य प्रदेश की इन घटनाओं ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या हमारी शहरों की बिजली व्यवस्था और आपात स्थिति से निपटने की तैयारियां पर्याप्त हैं? क्या बारिश के मौसम में करंट से जान जाने की घटनाएं अब सामान्य होती जा रही हैं?

calender
15 June 2025, 05:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag