देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए CM! BJP नेता का बड़ा दावा
Maharashtra CM: महाराष्ट्र में महायुक्ति की बंपर जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर कयासबाजी के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता का बड़ा बयान सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी नेता का दावा है कि कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है.

Maharashtra CM: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे कयासों के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बड़ा बयान दिया है. उनके अनुसार, देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए तय हो चुका है. हालांकि, आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, लेकिन यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार रात कहा कि देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए फाइनल कर दिया गया है. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए यह दावा किया. नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि भाजपा विधायक दल की बैठक 2 या 3 दिसंबर को होगी, जिसमें यह निर्णय आधिकारिक रूप से घोषित किया जाएगा.
फडणवीस का राजनीतिक अनुभव
देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के दिग्गज नेता माने जाते हैं. वे निवर्तमान एकनाथ शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री थे. इससे पहले वे दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं, हालांकि उनका दूसरा कार्यकाल कुछ ही दिनों का था.
महायुति गठबंधन का शपथ ग्रहण समारोह
भाजपा के राज्य अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर, 2024 को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.
महायुति की बंपर जीत
महाराष्ट्र की 280 सदस्यीय विधानसभा में महायुति ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने 57 और एनसीपी (अजित पवार गुट) ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की.


