score Card

फतेहपुर के बाद फिरोजाबाद में बवाल! रातों-रात तोड़ी गई सैकड़ों साल पुरानी मजार, लगाई हनुमान जी की प्रतिमा

फतेहपुर में मकबरा तोड़े जाने के बवाल के बाद अब फिरोजाबाद में भी तनाव फैल गया है. मलखानपुर रोड पर स्थित सैकड़ों साल पुरानी पीर बाबा की मजार को देर रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तोड़कर वहां हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर दी. इससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Firozabad Majar demolition: फतेहपुर में मकबरा तोड़े जाने के विवाद के बाद अब फिरोजाबाद में भी माहौल तनावपूर्ण हो गया है. मलखानपुर रोड स्थित सैकड़ों साल पुरानी पीर बाबा की मजार को मंगलवार देर रात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया और वहां हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर दी. घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रतिमा को हटाकर थाने भिजवाया. अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

तोड़ी सैकड़ों साल पुरानी मजार

मलखानपुर रोड पर स्थित पीर बाबा की मजार समुदाय के लोगों की आस्था का केंद्र रही है. मंगलवार की देर रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मजार को तोड़कर ईंट-पत्थर और मलबा सड़कों के किनारे फेंक दिया. साथ ही, मजार स्थल पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर दी. यह सब इतनी चुपचाप हुआ कि ग्रामीणों को इसकी भनक तक नहीं लगी.

बुधवार सुबह जब ग्रामीण मजार की सफाई के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मजार पूरी तरह गायब है. इसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की और मजार को दोबारा बनाने की मांग की.

पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने हनुमान जी की प्रतिमा को कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया. प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया, "असामाजिक तत्वों ने पीर बाबा की मजार को तोड़ दिया है. सभी को समझा दिया गया है. मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी."

पुलिस के मुताबिक, यह घटना स्पष्ट रूप से माहौल खराब करने और सांप्रदायिक तनाव फैलाने के उद्देश्य से की गई है. फिलहाल, आसपास के क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

calender
13 August 2025, 11:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag