शादी की बात करने के बहाने पहले युवक को बुलाया घर, फिर पीट-पीटकर कर दी शख्स की हत्या
पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ के सांगवी इलाके में 26 वर्षीय रामेश्वर घेंगत की शादी के प्रस्ताव पर बुलाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. महिला के पिता समेत 9 गिरफ्तार, 2 फरार हैं. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है. घटना ने समाज में गहरा आक्रोश और हिंसा पर सवाल खड़े किए.

Pune crime news: महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ के सांगवी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 26 वर्षीय युवक रामेश्वर घेंगत की शादी के प्रस्ताव पर चर्चा के बहाने बुलाकर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना ने स्थानीय समाज में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है और पारिवारिक विवादों में बढ़ती हिंसा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
परिवार ने बुलाया, फिर की हत्या
पुलिस के अनुसार, रामेश्वर को महिला के परिवार ने 22 जुलाई को शादी पर बातचीत करने के लिए बुलाया था. वह अपने माता-पिता के साथ महिला के घर पहुंचा था. शुरुआत में दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई, लेकिन धीरे-धीरे विवाद बढ़ गया. इसी दौरान महिला के पिता और अन्य रिश्तेदारों ने रामेश्वर को एक कमरे में ले जाकर उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी.
गंभीर चोटों से गई जान
मारपीट में रामेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन चोटें इतनी गहरी थीं कि उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस को सूचना दी गई.
आरोपी परिवार की गिरफ्तारी
सांगवी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कोली ने बताया कि इस मामले में महिला के पिता प्रशांत सारसर समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. कुल मिलाकर 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
लड़की के परिवार का विरोध
पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़िता और रामेश्वर रिश्ते में थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन लड़की के परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया क्योंकि रामेश्वर पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे. इनमें बलात्कार का आरोप और पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत मामले भी शामिल हैं. परिवार को आशंका थी कि शादी होने पर उनकी बेटी का भविष्य खराब हो जाएगा.
शादी के बहाने रचा गया जाल
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब दोनों ने शादी पर जोर दिया तो महिला के परिवार ने दिखावे के लिए विवाह प्रस्ताव पर चर्चा का नाटक किया और रामेश्वर को बुला लिया. वहां पहुंचने के बाद माहौल बिगड़ा और यह साजिश युवक की हत्या में बदल गई.
कानूनी कार्रवाई जारी
पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने हत्या और साजिश का मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.


