score Card

बेटी की कमाई खाता है...गांव वालों के तानों से तंग पिता ने बेटी टेनिस प्लेयर पर चलाई गोली

गुरुग्राम की राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को उनके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने हत्या की बात कबूल करते हुए कहा कि राधिका की टेनिस अकादमी और लोगों की बातों का उन्हें गुस्सा था.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Gurugram Tennis Player Radhika Yadav: गुरुग्राम के सेक्टर 57 में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ 25 वर्ष की नेशलन टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना उस समय हुई जब राधिका अपनी माँ के जन्मदिन पर उनके लिए रसोई में कुछ खास बना रही थीं. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पिता दीपक यादव अपनी बेटी की आय और गांव में उसके उपर की जा रही बातों से मानसिक रूप से परेशान थे. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें बार-बार यह ताना सुनने को मिलता था कि वह अपनी बेटी की कमाई खाते हैं.

क्या है पूरा मामला?

25 वर्ष की राधिका यादव, जो कभी नेशलन स्तर पर टेनिस खेल चुकी थीं और कई ट्रॉफियाँ जीत चुकी थीं, चोट लगने के बाद खेल से अलग हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने एक टेनिस अकादमी शुरू की, जहाँ वह बच्चों को कोचिंग देती थीं. उनके पिता दीपक यादव इसे खुश नहीं थे और कई बार उन्होंने अकादमी बंद करने को कहा, लेकिन राधिका ने इनकार कर दिया.

माँ के जन्मदिन पर रसोई में मारी गई तीन गोलियाँ

घटना गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे की है. उस वक्त राधिका अपनी माँ मंजू यादव के जन्मदिन पर कुछ बनाने रसोई में गई थीं. तभी उनके पिता दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी 32 बोर रिवॉल्वर से उन पर पीछे से तीन गोलियाँ चला दीं. घायल राधिका को उनके चाचा कुलदीप यादव और चचेरे भाई पीयूष एशिया मैरिंगो अस्पताल लेकर गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गांव वालों के तानें बना हत्या की वजह

पुलिस पूछताछ में दीपक यादव ने बताया कि उन्हें अक्सर गांव वालों से यह सुनने को मिलता था कि वह अपनी बेटी की कमाई पर जी रहे हैं. साथ ही, लोगों ने राधिका के चरित्र पर भी तरह-तरह की बातें करते थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गए थे. इसी दबाव में आकर उन्होंने यह कदम उठाया. घटना के वक्त घर की पहली मंजिल पर सिर्फ़ राधिका, उनकी माँ मंजू और पिता दीपक ही मौजूद थे. मंजू यादव ने पुलिस को बताया कि वह बुखार की वजह से कमरे में लेटी हुई थीं और गोलियों की आवाज सुनी, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनके पति इतना बड़ा कदम उठा लेंगे. उन्होंने राधिका के खिलाफ हे रहें बातों को लेकर किसी भी विवाद की बात से इनकार किया.

पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर, खून के नमूने और अन्य सबूत ज़ब्त कर लिए हैं. दीपक यादव ने मौके पर ही अपराध स्वीकार कर लिया था. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

चाचा ने दर्ज कराई FIR

राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने FIR दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उन्हें दीपक के ऐसे किसी कदम की पहले से कोई जानकारी नहीं थी. रिवॉल्वर की मौजूदगी परिवार को पता थी, लेकिन उसका ऐसा उपयोग कभी किसी ने नहीं सोचा था.
पुलिस ने फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों को बुलाया और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है.

calender
11 July 2025, 12:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag