score Card

नाशिक में भयानक सड़क हादसा, कार और बाइक की टक्कर में 7 की मौत

महाराष्ट्र के नाशिक जिले में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

महाराष्ट्र के नाशिक जिले में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की जान चली गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा नाशिक जिले के दिंडोरी तहसील के पास वाणी-दिंडोरी मार्ग पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे नाले में गिर गए.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल पाए गए.

हादसा रात 11:57 बजे के करीब हुआ

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बुधवार रात करीब 11:57 बजे कंट्रोल रूम को एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली. यह दुर्घटना वाणी-दिंडोरी मार्ग पर स्थित एक नर्सरी के पास हुई थी. जब पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो देखा कि कार और बाइक दोनों ही सड़क से नीचे एक छोटे से नाले में गिरे हुए थे.

सात लोगों की गई जान, दो गंभीर

पुलिस के अनुसार, इस हादसे में कुल 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस और एजेंसियों ने चलाया बचाव अभियान

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. शवों को नाले से बाहर निकाला गया और घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा किन कारणों से हुआ.

शोक में डूबा इलाका

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतकों की पहचान और उनके घर वालों को सूचना देने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या तेज रफ्तार या लापरवाही इसके पीछे कारण रही.

जांच जारी

पुलिस के अनुसार, दोनों वाहनों के साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके. स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

calender
17 July 2025, 11:28 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag