औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने महाकुंभ में यमुना विकास प्राधिकरण के स्टॉल्स का किया उद्घाटन

प्रयागराज में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने यमुना विकास प्राधिकरण के स्टॉल्स का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण से पश्चिम उत्तर प्रदेश में विकास की एक नई दिशा मिली है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रयागराज में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने महाकुंभ के दौरान यमुना विकास प्राधिकरण के स्टॉल्स का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण से पश्चिम उत्तर प्रदेश में विकास की एक नई दिशा मिली है. इसके साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा संचालित औद्योगिक और संस्थागत योजनाओं ने क्षेत्र और प्रदेश में रोजगार और विकास के नए अवसर सृजित किए हैं. 

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ने 1850 वर्ग मीटर के क्षेत्र में अपनी प्रमुख योजनाओं को प्रदर्शित किया. इसमें मेडिकल डिवाइसेज पार्क, सेक्टर 29 में अपेरल पार्क, सेक्टर 33 में टॉय पार्क और सेमी कंडक्टर पार्क की परियोजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा सेक्टर 32 और 33 में एमएसएमई और हैण्डीक्राफ्ट पार्क सहित अन्य औद्योगिक योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई. प्राधिकरण ने सेक्टर 21 में स्थापित होने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना को भी प्रदर्शित किया. 

विशेष स्टॉल प्रदर्शित

इसके अलावा, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के स्टॉल के साथ-साथ बेबव्यू भूटानी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित की जा रही इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना का भी एक विशेष स्टॉल प्रदर्शित किया गया, जिसमें परियोजना के डिजाइन और स्वरूप के बारे में जानकारी दी गई. इस फिल्म सिटी परियोजना के विकास कार्य जल्द ही शुरू होने वाले हैं. इस उद्घाटन समारोह में यीडा के अधिकारी के एस अवस्थी, नंदकिशोर सुन्द्रियाल और कई अन्य अधिकारी कर्मचारी, साथ ही महाकुंभ मेला में आए हुए आगंतुक भी उपस्थित थे.

calender
20 January 2025, 08:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag