score Card

पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट सीट से दाखिल किया नामांकन, निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव

Bihar Assembly Elections : भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पवन से विवाद और तलाक के बीच यह कदम चौंकाने वाला है. सोशल मीडिया पर जनता से राय लेकर उन्होंने नामांकन दाखिल किया. पवन सिंह ने आरोप लगाया था कि ज्योति विधायक बनना चाहती हैं, इसलिए विवाद खड़ा कर रही हैं. अब सबकी नजर इस पर है कि जनता उन्हें कितना समर्थन देती है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Bihar Assembly Elections : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह जहां फिल्मों और मंच पर अपनी दमदार उपस्थिति के लिए पहचाने जाते हैं, वहीं अब उनकी निजी ज़िंदगी की हलचलें सीधे बिहार की राजनीति में दस्तक दे रही हैं. उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने एक बड़ा और चौंकाने वाला कदम उठाते हुए काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब दोनों के रिश्तों में खटास जगजाहिर हो चुकी है और दोनों के बीच तलाक की कानूनी लड़ाई भी चल रही है.

सोशल मीडिया पर लिया जनता से फीडबैक

आपको बता दें कि चुनावी मैदान में उतरने से पहले ज्योति सिंह ने एक दिलचस्प और अलग तरीका अपनाया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए जनता से पूछा कि क्या उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए? अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वह असमंजस की स्थिति में हैं और चाहती हैं कि कराकाट की जनता उन्हें रास्ता दिखाए. ज्योति ने बताया कि फोन पर पूछे जाने पर उन्हें 50% लोगों ने समर्थन दिया, जबकि 50% ने विरोध किया. इस असमंजस में उन्होंने कहा कि वह हमेशा की तरह इस बार भी जनता की राय से ही कोई निर्णय लेंगी और यही हुआ. कुछ दिन बाद उन्होंने चुपचाप नामांकन दाखिल कर दिया.

पवन सिंह ने सारे आरोपों को किया खारिज 
ज्योति सिंह का यह राजनीतिक कदम तब सामने आया है जब वह पवन सिंह के साथ विवादों में घिरी हुई हैं. उन्होंने पहले भी वीडियो जारी कर अभिनेता और अपने पति पवन सिंह पर गंभीर निजी आरोप लगाए थे. पवन सिंह ने इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताते हुए पलटवार किया था. इतना ही नहीं, पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह दावा भी किया था कि ज्योति सिंह राजनीति में उतरना चाहती हैं, और इसी महत्वाकांक्षा के चलते वह उन पर आरोप लगा रही हैं.


“विधायक बनना चाहती हैं मेरी पत्नी”
पवन सिंह का कहना था कि ज्योति सिंह लगातार उन्हें इस बात के लिए कहती थीं कि वह उन्हें चुनाव लड़वाएं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ज्योति के पिता चाहते थे कि उनकी बेटी विधायक बने, और जब उन्होंने इस मांग को नकार दिया, तो विवाद शुरू हुआ. पवन सिंह ने तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि, "ये उम्मीद नहीं थी कि कोई विधायक बनने के लिए इतना नीचे गिर सकता है."

नामांकन के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में हलचल
ज्योति सिंह के चुनावी मैदान में उतरते ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी हलचल देखने को मिली है. उनके इस फैसले ने न केवल राजनीतिक बल्कि फिल्मी गलियारों में भी चर्चाओं को जन्म दे दिया है. ज्योति की यह राजनीतिक शुरुआत ऐसे वक्त में हो रही है जब बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन भी समाप्त हो चुका है.

30 करोड़ की एलिमनी की मांग
पवन सिंह और ज्योति सिंह का विवाद केवल मीडिया बयानों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह कोर्ट तक पहुंच चुका है. तलाक का मुकदमा अदालत में लंबित है और बीते दिनों खबर आई थी कि ज्योति सिंह ने तलाक के लिए 30 करोड़ रुपए की एलिमनी की मांग की है. हालांकि इसपर अभी तक पवन सिंह की तरफ से कोई कानूनी प्रतिक्रिया सार्वजनिक रूप से नहीं आई है.

निजी ज़िंदगी से राजनीति तक का सफर 
ज्योति सिंह का राजनीति में उतरना जहां एक व्यक्तिगत साहसिक फैसला कहा जा सकता है, वहीं इसे उनकी निजी लड़ाई का एक नया मोर्चा भी माना जा रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जनता उन्हें केवल पवन सिंह की पत्नी के रूप में देखती है या एक स्वतंत्र राजनेता के रूप में पहचान देती है. बिहार की राजनीति में जहां जातीय समीकरण और छवि की बड़ी भूमिका होती है, वहां एक फिल्मी सितारे की पत्नी का निर्दलीय चुनाव लड़ना निश्चित रूप से चर्चा का विषय बना हुआ है.

calender
20 October 2025, 05:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag