सीलमपुर हत्याकांडः जिकरा ने बनाया नाबालिग लड़कों का ग्रुप, इलाके में बनाना चाहती थी दहशत, क्यों की कुणाल की हत्या?
जिकरा ने आठ से 10 नाबालिग लड़कों का एक ग्रुप बनाया था. इनके जरिए वह इलाके में अपने प्रभाव को बढ़ाना और डर पैदा करना चाहती थी. वह हथियार रखती है और उसे अक्सर अपने गिरोह के साथ घूमते देखा जाता था. अधिकारी अब हत्या की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में इन नाबालिगों की भूमिका की जांच कर रहे हैं.

दिल्ली के सीलमपुर में हुए जघन्य हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी ज़िकरा उर्फ 'लेडी डॉन' समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. उसके साथ ही 17 वर्षीय कुणाल की हत्या के आरोप में दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तारियों के अलावा पुलिस ने जांच के दौरान कुछ संदिग्ध नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है.
इलाके में बढ़ाना चाहती थी प्रभाव
पुलिस के अनुसार, जिकरा ने आठ से 10 नाबालिग लड़कों का एक ग्रुप बनाया था. इनके जरिए वह इलाके में अपने प्रभाव को बढ़ाना और डर पैदा करना चाहती थी. वह हथियार रखती है और उसे अक्सर अपने गिरोह के साथ घूमते देखा जाता था. अधिकारी अब हत्या की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में इन नाबालिगों की भूमिका की जांच कर रहे हैं.
कुणाल की हत्या के पीछे बदला लेने की मंशा
जिकरा ने पुलिस पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं. उसने कथित तौर पर अपने चचेरे भाई पर हुए हमले का बदला लेने के लिए 17 वर्षीय कुणाल पर हमला करवाया था. पिछले साल नवंबर में कुणाल के दोस्त लाला और शंभू से जुड़े एक मामले में उसके चचेरे भाई पर हमला किया गया था. हालांकि कुणाल घटना के दौरान मौजूद था, लेकिन उसका नाम एफआईआर में शामिल नहीं किया गया क्योंकि वह उस समय नाबालिग था.
कुणाल पर निगरानी रखने को कहा
यह मानते हुए कि कुणाल पहले के हमले के पीछे था, जिकरा ने बदला लेने की योजना बनाई. रिपोर्ट के अनुसार, मर्डर करने से पहले उसने अपने नाबालिगों लड़कों से कुणाल पर निगरानी रखने को कहा. जब लड़कों ने बताया कि वह जीटीबी अस्पताल से निकल रहा है, तो जिकरा अपने गिरोह के साथ वहां पहुंची और फिर दो लोगों ने चाकुओं से कुणाल पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. जिकरा घटना के दौरान पास में ही थी. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है तथा पुलिस अपराध में इस्तेमाल हथियारों को बरामद करने के प्रयास जारी रखे हुए है.


