दोनों हाथ से वोट चोरी... शांभवी चौधरी ने मतदान के बाद स्याही लगी दो उंगलियां दिखाई, कांग्रेस ने लगाए वोट चोरी के आरोप
कांग्रेस ने दावा किया है कि समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव में दो बार वोट डाला. सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में उनके दोनों हाथों की उंगलियों पर मतदान स्याही दिख रही है. शांभवी के पिता मंत्री अशोक चौधरी भी वीडियो में हैं.

बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद समस्तीपुर की सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नेत्री शांभवी चौधरी पर दो बार वोट डालने का आरोप लगा है. कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि शांभवी चौधरी के दोनों हाथों की उंगलियों पर मतदान की स्याही दिखाई दे रही है. यह वही स्याही होती है जो मतदान के बाद मतदाता की एक उंगली पर लगाई जाती है, ताकि वह दोबारा वोट न दे सके.
गजब खेला है 😉 pic.twitter.com/DKbGp3oVKZ
— Congress (@INCIndia) November 7, 2025
कांग्रेस ने शांभवी चौधरी का वीडियो शेयर किया
आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने आधिकारिक फेसबुक और एक्स हैंडल से शांभवी चौधरी की दो तस्वीरें व एक वीडियो शेयर किया. पार्टी ने लिखा कि सांसद ने “दोनों हाथ से वोट चोरी” की है. साझा किए गए वीडियो में शांभवी चौधरी अपने पिता, जेडीयू सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, के साथ नजर आती हैं. वीडियो में पहले वह दाहिने हाथ की उंगली दिखाती हैं, जिस पर स्याही लगी है, और कुछ ही देर बाद वह बाएं हाथ की उंगली पर भी स्याही दिखाती हैं. कांग्रेस ने इस आधार पर दावा किया कि उन्होंने दो अलग-अलग स्थानों पर मतदान किया हो सकता है.
RSS कोटा वालों को
— Bihar Congress (@INCBihar) November 7, 2025
चुनाव आयोग दोनों हाथों में स्याही लगाता है क्या ? 🤔 pic.twitter.com/kVwEIZzTYV
मामले पर शांभवी चौधरी ने कोई जवाब नहीं दिया
मामले पर शांभवी चौधरी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो पाई. वहीं, जिन समाचार माध्यमों ने यह वीडियो प्रकाशित किया है, उन्होंने भी साफ किया है कि इस वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की गई है.
पहले चरण में 6 नवंबर को वोटिंग हुई थी
यह विवाद उस समय उभरा जब बिहार में पहले चरण का मतदान समाप्त हुआ था. पहले चरण में राज्य की 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोटिंग हुई थी. शांभवी चौधरी ने अपने परिवार, जिनमें उनके पिता अशोक चौधरी भी शामिल थे, के साथ पटना में मतदान किया था. अब विपक्ष, खासकर कांग्रेस, ने इस मुद्दे को उठाकर एनडीए पर मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं.
आरोप और प्रत्यारोप के दायरे में मामला
फिलहाल यह मामला आरोप और प्रत्यारोप के दायरे में है. न तो चुनाव आयोग की ओर से कोई कार्रवाई हुई है और न ही किसी स्वतंत्र एजेंसी ने इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि की है. कांग्रेस के दावे ने जरूर बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है, लेकिन शांभवी चौधरी की तरफ से किसी भी प्रकार की सफाई या जवाब आने का इंतजार है.


