STF कमांडो, पुलिस की घेराबंदी...पटना के इस इलाके में हुआ लाइव एनकाउंटर

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ. पटना एसटीएफ ने बदमाशों की घेराबंदी की है. पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ में दोनों तरफ से फायरिंग हुई. चार अपराधी एक मकान के अंदर से फायरिंग कर रहे थे. हालांकि, एनकाउंटर के बाद अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बिहार की राजधानी पटना में कंकड़बाग थाना इलाका अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट के गूंज उठा. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर यहां हो क्या रहा है. कंकड़बाग इलाके में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. सभी बदमाश एक घर में छिपे हुए थे. हालांकि, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

बिहार की राजधानी पटना के राम लखन सिंह पथ कंकड़बाग इलाके का है. पटना एसटीएफ ने एक मकान के अंदर बैठे बदमाशों की घेराबंदी की. पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित इस मकान में दोनों तरफ से फायरिंग हुई. राम लखन पथ पर इस मकान के अंदर चार अपराधी छिपे हुए थे और अंदर से ही फायरिंग कर रहे थे. पुलिस ने पूरे घर और इलाके को घेर लिया. 

अपराधियों को सरेंडर करने को कहा गया

पुलिस के मुताबिक अपराधियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी. हालात को देखते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाशों को एक कमरे के अंदर घेर लिया. सूचना मिलने पर पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद पहुंच गए. पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. पुलिस ने इस मकान के पास में ही स्थित एक स्कूल में सुरक्षा के लिहाज से एहतियातन छुट्टी कर दी गई.

चार थानों की पुलिस पहुंची

पटना के एसएसपी अवकाश कुमार के मुताबिक कंकरबाग थाना पुलिस के अलावा तीन अन्य थानों से भारी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया गया. पुलिस के मुताबिक बदमाश दीवार की आड़ लेकर फायरिंग कर रहे थे. वहीं पुलिस टीमें भी अपना बचाव करते हुए लगातार बदमाशों के करीब पहुंचने की कोशिश की.

एसटीएफ के कमांडो पहुंचे

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मौके पर एसटीएफ ने अपने स्पेशल कमांडो दस्ते को भी बुला गया. यह कमांडो दस्ता ने इस मकान की घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चार मंजिल के इस मकान में ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें हैं. वहीं सेकेंड और थर्ड फ्लोर पर लोग रहते हैं. पुलिस ने फिलहाल इस मकान में रह रहे लोगों को बाहर निकाल लिया है.

चार लोगों को किया अरेस्ट

पुलिस के एसएसपी ने बताया कि चार लोगों को अरेस्ट किया गया है. बदमाशों की तरफ से चार राउंड फायरिंग की गई. पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. फरार बदमाशों की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा कि सूझबूझ के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि जब जांच पूरी हो जाएगी तो मीडिया को बता दिया जाएगा.

उपेंद्र सिंह का है मकान

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिस मकान में बदमाश घुसे हैं, वह उपेंद्र सिंह नामक व्यक्ति का है. पुलिस के मुताबिक चारो बदमाश डकैती के इरादे से इस मकान में घुसे थे, लेकिन समय रहते लोग अलर्ट हो गए और इन बदमाशों को मकान के अंदर ही घेर लिया गया.
 

calender
18 February 2025, 04:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag