महुआ से मिली करारी हार के बाद बांसुरी बजाते दिखे तेज प्रताप यादव, वायरल हुआ Video
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तेज प्रताप यादव को महुआ सीट से हार का सामना करना पड़ा, जबकि NDA ने 243 सीटों में से 202 सीटें जीतकर राज्य में शानदार जीत दर्ज की. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेज प्रताप कुछ लोगों के साथ बैठकर बांसुरी बजाते हुए दिख रहे है.

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना ने राज्य की सियासत के परिदृश्य को पूरी तरह बदल दिया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे चुनावी मैदान में थे, लेकिन बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को महुआ सीट से हार का सामना करना पड़ा. मई 2025 में RJD से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी, जनशक्ति जनता दल, के साथ महुआ से चुनाव लड़ा. वहीं अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजीसे स वायरल हो रहा है. वीडियो में तेज प्रताप बांसुरी बजाते हुए दिख रहे है. हालांकि, मतगणना में उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा.
महुआ से तीसरे स्थान पर रहे तेज प्रताप
महुआ में अपनी हार से दुखी न होकर, तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी के व्यथित कार्यकर्त्ताओं को अपनी मधुर मुरली सुनाकर उनके अश्रु थाम दिए।
तेज प्रताप यादव जैसे कोमल हृदय वाले व्यक्ति हज़ारों वर्षों में केवल एक बार ही धरती पर अवतरित होते हैं।#BiharElection2025 pic.twitter.com/TNhss5uhm2— Indrajit (@Lotus_indrajit) November 14, 2025
RJD छोड़ने के बाद बनाई नई पार्टी
तेज प्रताप यादव ने आरजेडी छोड़ने के बाद अपनी पार्टी बनाई और उसी क्षेत्र से चुनाव लड़ा. हालांकि, उनके और आरजेडी के उम्मीदवार मुकेश कुमार रौशन के वोट जोड़ने के बावजूद भी जीत का समीकरण बदलने के लिए पर्याप्त नहीं था. यह हार उनकी राजनीतिक यात्रा के लिए एक बड़ा झटका है और दिखाती है कि महुआ में उनकी लोकप्रियता में गिरावट आई है.
चुनाव में NDA ने शानदार प्रदर्शन किया
बिहार में सत्तारूढ़ NDA ने इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया. कुल 243 सीटों में से 202 सीटें राजग ने जीतकर राज्य में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली. भाजपा ने 89 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि जदयू ने 85 और लोजपा (रामविलास) ने 19 सीटें जीतीं. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को केवल 35 सीटें ही मिलीं. इस परिणाम से स्पष्ट है कि बिहार में भाजपा और उसके सहयोगियों की मजबूत स्थिति बनी हुई है.


