महुआ से मिली करारी हार के बाद बांसुरी बजाते दिखे तेज प्रताप यादव, वायरल हुआ Video

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तेज प्रताप यादव को महुआ सीट से हार का सामना करना पड़ा, जबकि NDA ने 243 सीटों में से 202 सीटें जीतकर राज्य में शानदार जीत दर्ज की. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेज प्रताप कुछ लोगों के साथ बैठकर बांसुरी बजाते हुए दिख रहे है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना ने राज्य की सियासत के परिदृश्य को पूरी तरह बदल दिया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे चुनावी मैदान में थे, लेकिन बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को महुआ सीट से हार का सामना करना पड़ा. मई 2025 में RJD से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी, जनशक्ति जनता दल, के साथ महुआ से चुनाव लड़ा. वहीं अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजीसे स वायरल हो रहा है. वीडियो में तेज प्रताप बांसुरी बजाते हुए दिख रहे है. हालांकि, मतगणना में उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा.

महुआ से तीसरे स्थान पर रहे तेज प्रताप 

आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव को महुआ में तीसरे स्थान पर रहना पड़ा. इस सीट पर उनकी हार का मुख्य कारण वोटों का बंटवारा बताया जा रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि महुआ में मुस्लिम और यादव वोट दो हिस्सों में बंट गए, जिससे उनकी जीत की संभावनाएं प्रभावित हुईं. साल 2015 में महुआ से चुनाव जीतने के बाद तेज प्रताप राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बने थे और उस समय उन्हें 66,927 वोट मिले थे. इस बार एलजेपी (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने 51,938 वोटों के अंतर से उन्हें हराया.

RJD छोड़ने के बाद बनाई नई पार्टी 
तेज प्रताप यादव ने आरजेडी छोड़ने के बाद अपनी पार्टी बनाई और उसी क्षेत्र से चुनाव लड़ा. हालांकि, उनके और आरजेडी के उम्मीदवार मुकेश कुमार रौशन के वोट जोड़ने के बावजूद भी जीत का समीकरण बदलने के लिए पर्याप्त नहीं था. यह हार उनकी राजनीतिक यात्रा के लिए एक बड़ा झटका है और दिखाती है कि महुआ में उनकी लोकप्रियता में गिरावट आई है.

चुनाव में NDA ने शानदार प्रदर्शन किया 
बिहार में सत्तारूढ़ NDA ने इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया. कुल 243 सीटों में से 202 सीटें राजग ने जीतकर राज्य में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली. भाजपा ने 89 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि जदयू ने 85 और लोजपा (रामविलास) ने 19 सीटें जीतीं. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को केवल 35 सीटें ही मिलीं. इस परिणाम से स्पष्ट है कि बिहार में भाजपा और उसके सहयोगियों की मजबूत स्थिति बनी हुई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag