score Card

जेल वाली सरकार में बिजली, पानी, दवाइयों की कोई कमी नहीं थी, भाजपा ने सब बर्बाद कर दिया.. केजरीवाल का BJP को पलटवार

अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मामले में जेल जाने पर मंत्री या मुख्यमंत्री को पद छोड़ने वाले बिल पर अमित शाह पर तीखा पलटवार किया. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर कोई निर्दोष साबित हो तो झूठा केस करने वाले मंत्री को भी सजा मिलनी चाहिए. प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा पर विपक्ष को दबाने और झूठे मुकदमे लगाने का आरोप लगाया. दिल्ली में भाजपा सरकार की नाकामियों को भी उजागर किया गया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Arvind Kejriwal on BJP: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मामले में जेल जाने पर मंत्री या मुख्यमंत्री को पद छोड़ने के बिल पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर पलटवार किया. केजरीवाल ने अमित शाह से सवाल किया कि अगर कोई व्यक्ति झूठे मामले में जेल जाता है और बाद में निर्दोष साबित होता है, तो क्या झूठा केस करने वाले मंत्री को भी जेल होनी चाहिए?

झूठे केस करने वाले मंत्री को कितनी सजा?

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को एक्स पर टैग करते हुए पूछा कि अगर किसी व्यक्ति पर झूठा केस लगाकर उसे जेल में डाला जाए और वह बाद में दोषमुक्त हो जाए, तो उस पर झूठा केस लगाने वाले मंत्री को कितनी सजा मिलनी चाहिए? उन्होंने सवाल उठाया कि अगर कोई राजनीतिक षड्यंत्र के तहत किसी को झूठे आरोपों में फंसा कर जेल भेजता है, तो क्या उस मंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और कितने सालों की जेल होनी चाहिए?

केजरीवाल की जेल से सरकार चलाने की मिसाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि जब उन्हें झूठे आरोपों में जेल भेजा गया, तब भी उन्होंने जेल से 160 दिन तक दिल्ली सरकार चलाई थी. केजरीवाल ने कहा, "जब दिल्ली में भाजपा की सरकार आई, तो दिल्लीवालों को वह जेल वाली सरकार याद आती है. कम से कम उस वक्त बिजली नहीं जाती थी, पानी मिलता था, अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में फ्री दवाइयाँ मिलती थीं."

दिल्ली में भाजपा सरकार की नाकामी
केजरीवाल ने दिल्ली में भाजपा की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले सात महीनों में भाजपा सरकार ने दिल्ली का खराब हाल कर दिया है. उन्होंने बताया कि अब दिल्ली में बिजली कटौती, पानी की किल्लत, और स्कूलों की फीस में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, अस्पतालों में इलाज और टेस्ट की सुविधाएँ भी बहुत कम हो गई हैं. इस स्थिति को देखते हुए लोग अब केजरीवाल की जेल वाली सरकार को याद कर रहे हैं.

प्रियंका कक्कड़ का भाजपा पर हमला
'आप' की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी अमित शाह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भा.ज.पा. अपने नेताओं को धमकी दे रही है कि अगर वह पार्टी में शामिल नहीं होते, तो उन्हें 30 दिन के अंदर अपना पद छोड़ देना चाहिए. प्रियंका कक्कड़ ने इसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक करार दिया और कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए मुख्यमंत्री और मंत्रियों को हटाने की धमकी दे रही है.

जेल से सरकार चलाने पर बोली प्रियंका कक्कड़ 
प्रियंका कक्कड़ ने अमित शाह के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि केजरीवाल को जेल से सरकार नहीं चलानी चाहिए थी. प्रियंका ने कहा कि जनता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सरकार जेल से चल रही है या बाहर से. बशर्ते जनता के काम हो रहे हों. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आज भी केजरीवाल की जेल से चलाई गई सरकार को याद करती है, क्योंकि तब बिजली, पानी, और स्कूलों की स्थिति बेहतर थी.

भाजपा की साजिश और झूठे मुकदमे
प्रियंका कक्कड़ ने भा.ज.पा. पर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब भाजपा केजरीवाल की गवर्नेंस का मुकाबला नहीं कर पाई, तो उसने 'आप' के 21 विधायकों को अवैध तरीके से अयोग्य ठहराया. कक्कड़ ने यह भी कहा कि भाजपा ने 'आप' के नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाए, लेकिन कोर्ट में कोई भी सबूत नहीं पेश कर पाई. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ईडी को "क्रुक" और सीबीआई को "बंद पिंजरे का तोता" बताया गया था.

भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने की मांग
प्रियंका कक्कड़ ने भ्रष्टाचार के मामलों पर जोर देते हुए कहा कि अगर कोई नेता भ्रष्ट है, तो उसे केवल 30 दिन नहीं, बल्कि आजीवन कारावास होना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि भाजपा को यह प्रावधान जोड़ना चाहिए कि अगर कोई नेता निर्दोष साबित होता है, तो झूठा केस दर्ज करने वाले मंत्री को उतनी ही सजा दी जाए, जितनी निर्दोष व्यक्ति को जेल में रखने के लिए दी गई हो.

"आप" सरकार को तोड़ने की साजिश
प्रियंका कक्कड़ ने इस बिल को सरकारें तोड़ने का वैध तरीका करार देते हुए कहा कि इस बिल का मकसद केवल विपक्ष को कमजोर करना है. उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रणाली के खिलाफ एक साजिश है और भाजपा इस बिल के माध्यम से अपने विरोधियों को दबाने की कोशिश कर रही है.
इस पूरे मामले में अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी "आप" भाजपा के खिलाफ एक राजनीतिक संघर्ष की स्थिति में आ गई है, जिसमें झूठे आरोपों, भ्रष्टाचार और राजनीतिक साजिशों का मुद्दा उभर कर सामने आया है.

calender
25 August 2025, 10:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag