घने कोहरे के कारण इटावा हाईवे पर 2 ट्रकों की जोरदार टक्कर, आग लगने से एक चालक की मौत
इटावा में घने कोहरे के कारण आगरा-इटावा-कानपुर हाईवे पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई. हादसे में जिप्सम लदे ट्रक में आग लग गई, जिसमें चालक जिंदा जल गया.

इटावा: उत्तर भारत में इन दिनों घना कोहरा सड़क सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बनता जा रहा है. आए दिन कोहरे के कारण सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक बेहद दर्दनाक हादसा उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में देखने को मिला, जहां आगरा-इटावा-कानपुर छह लेन हाईवे पर दो ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
यह हादसा गुरुवार देर रात पक्का बाग ओवरब्रिज के पास नेशनल हाईवे-2 पर हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, उस समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सड़क पर दृश्यता बेहद कम थी. हरियाणा के अहलानाबाद से जिप्सम लेकर वाराणसी जा रहा एक ट्रक आगे चल रहे दूसरे ट्रक के काफी करीब पहुंच गया. इसी दौरान सामने वाले ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. कोहरे की वजह से पीछे चल रहे ट्रक के चालक को समय पर स्थिति समझने का मौका नहीं मिला और दोनों ट्रकों के बीच तेज टक्कर हो गई.
टक्कर के बाद लगी भीषण आग
टक्कर इतनी जोरदार थी कि जिप्सम से लदे ट्रक में तुरंत आग लग गई. आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया और ट्रक के केबिन तक पहुंच गई. दुर्भाग्य से ट्रक चालक केबिन में ही फंस गया और बाहर निकल नहीं सका. आग की लपटों में घिरने के कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सड़क से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने जब आग और धुएं को देखा, तो तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी.
दमकल पहुंची, लेकिन बचाई नहीं जा सकी जान
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक ट्रक का केबिन पूरी तरह जल चुका था और चालक की जान नहीं बचाई जा सकी. आग बुझने के बाद पुलिस ने जले हुए केबिन से चालक का शव बाहर निकाला. पीछे चल रहे दूसरे ट्रक के चालक ने मृतक की पहचान हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले जसकीरत सिंह उर्फ लवली के रूप में की.
घंटों जाम रहा हाईवे
हादसे के बाद जले हुए ट्रक और क्षतिग्रस्त वाहनों के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया था. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रकों को सड़क से हटवाया, जिसके बाद कई घंटों की मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो सका. पुलिस ने बताया कि घने कोहरे में अचानक ब्रेक लगने से यह हादसा हुआ.


