UP Board Result 2025: जारी हुआ यूपी बोर्ड 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड
UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है. छात्र अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और डिजिलॉकर पोर्टल पर चेक कर सकते हैं.

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2025 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी है. लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार अब समाप्त हो गया है. छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in या डिजिलॉकर पोर्टल results.digilocker.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
इस वर्ष की परीक्षाओं में कक्षा 12वीं की टॉपर रहीं महक जायसवाल, जिन्होंने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया. वहीं, कक्षा 10वीं के टॉपर बने यश प्रताप सिंह. दोनों ही विद्यार्थियों ने प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई!
आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को…— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 25, 2025
ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड रिजल्ट
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
-
होमपेज पर जाकर Class 10 या Class 12 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
-
अपना रोल नंबर, स्कूल कोड आदि जरूरी जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
-
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट शो होगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.
कब और कहां हुआ रिजल्ट का ऐलान
यूपी बोर्ड के नतीजों की घोषणा प्रयागराज स्थित यूपीएमएसपी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई. इस अवसर पर बोर्ड अधिकारियों ने मीडिया को परीक्षाफल संबंधी पूरी जानकारी दी और टॉपर्स की उपलब्धियों को सराहा.
परीक्षा में कुल कितने छात्रों ने हिस्सा लिया?
इस वर्ष कुल 54,37,233 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत थे. परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं, जो कि राज्य भर के 8,140 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुईं. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल 2025 के बीच 261 मूल्यांकन केंद्रों पर किया गया.
छात्रों के लिए सलाह
जो छात्र अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं, वे उत्तर पुस्तिका पुनर्मूल्यांकन या सुधार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे.


