हाथ में सिगरेट, 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती कार...उदयपुर में जन्मदिन पार्टी लील गई चार जिंदगियां
उदयपुर में तेज रफ्तार और लापरवाही से कार दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर घायल हुए. हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें तेज संगीत और 140 किमी रफ्तार दिखती है.

उदयपुरः उदयपुर में 17 जनवरी की तड़के हुए भीषण सड़क हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरनाक परिणामों को सामने रख दिया है. यह दुर्घटना न केवल चार जिंदगियां लील गई, बल्कि दो अन्य युवाओं को जिंदगी और मौत के बीच छोड़ गई. हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है.
तेज संगीत, सिगरेट और बेकाबू रफ्तार
दुर्घटना से पहले रिकॉर्ड हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार के भीतर तेज आवाज में संगीत बज रहा है. ड्राइवर के हाथ में सिगरेट है और माहौल मस्ती से भरा हुआ है. इसी दौरान ड्राइवर लगातार एक्सीलरेटर दबाए हुए था. पहले कार की रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा दिखाई देती है और कुछ ही पलों में यह 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाती है.
वीडियो में पीछे बैठे एक युवक को बार-बार ड्राइवर से धीमी गति से गाड़ी चलाने की अपील करते सुना जा सकता है. लेकिन चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की. रिकॉर्डिंग शुरू होने के महज 1 मिनट 10 सेकंड बाद ही कार बेकाबू होकर पलट गई.
अहमदाबाद बाईपास पर भीषण टक्कर
यह दर्दनाक हादसा उदयपुर के सविना थाना क्षेत्र में अहमदाबाद बाईपास पर सुबह करीब 3 बजे हुआ. एक ही कार में छह दोस्त सवार थे, जो तेज रफ्तार में दूसरी कार से टकरा गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. शीशे टूटने की तेज आवाज, गाड़ी के पलटने का झटका और उसके बाद छाया सन्नाटा—सब कुछ वीडियो में कैद हो गया.
मदद की गुहार, लेकिन देर हो चुकी थी
सूत्रों के मुताबिक, हादसे के बाद कार में फंसे लोग करीब 10 मिनट तक दर्द से कराहते रहे और मदद के लिए पुकार लगाते रहे. आसपास के लोगों और पुलिस के पहुंचने तक चार युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल पाए गए. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
जन्मदिन का जश्न बना मातम
बताया जा रहा है कि यह सभी दोस्त एक साथी के जन्मदिन का जश्न मना रहे थे. इससे पहले वे सविना क्षेत्र में नेला तालाब के पास आयोजित ‘मेहफिल-ए-मिलाद’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे. कार्यक्रम के बाद सभी चाय पीने के लिए थोड़ी दूरी पर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. खुशियों से भरी रात कुछ ही मिनटों में मातम में बदल गई.
पुलिस जांच और सबक
पुलिस ने वीडियो को सबूत के तौर पर जांच में शामिल कर लिया है. ड्राइवर की पहचान शेर मोहम्मद के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में तेज रफ्तार, लापरवाही और संभवतः नशे की आशंका को हादसे का कारण माना जा रहा है. यह घटना एक कड़वा सच सामने रखती है कि सड़क पर की गई एक छोटी सी लापरवाही कितनी बड़ी कीमत वसूल सकती है.


