आज से फ्री हुआ Chat GPT Go, जानें कैसे मिलेगा फायदा, 4788 रुपयों की होगी बचत
OpenAI ने भारतीय यूजर्स के लिए ChatGPT GO प्लान को एक साल तक फ्री कर दिया है. पहले इसकी कीमत ₹399 प्रति माह थी. अब यूजर्स फास्टर रिस्पॉन्स, बड़ी फाइल अपलोड, एडवांस्ड GPT-5 मॉडल और 10 गुना ज्यादा मैसेज जैसी सुविधाएं मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे.

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अग्रणी कंपनी OpenAI ने भारतीय यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने अपने पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल ChatGPT GO को अब सभी के लिए पूरी तरह फ्री कर दिया है. यानी अब कोई भी भारतीय यूजर अगले 12 महीनों तक ChatGPT GO का मुफ्त उपयोग कर सकता है. यह प्लान अगस्त में भारत में लॉन्च हुआ था, जिसकी कीमत ₹399 प्रति माह थी. इस तरह यूजर्स को एक साल में लगभग ₹4,788 की बचत होगी.
कैसे मिलेगा ChatGPT GO का फ्री एक्सेस?
जैसे ही भारतीय यूजर्स ChatGPT में लॉगिन करेंगे, उन्हें स्क्रीन पर एक पॉप-अप मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा Try Go, Free. इस संदेश के नीचे दो विकल्प दिखेंगे Maybe Later और Try Now. जो भी यूजर Try Now पर क्लिक करेगा, उसे अगले 12 महीने के लिए ChatGPT GO का फ्री एक्सेस मिल जाएगा.
क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी फ्री में?
कंपनी ने बताया कि ChatGPT GO के जरिए यूजर्स को फास्टर रिस्पॉन्स टाइम, बड़ी फाइल अपलोड करने की सुविधा, और अधिक इमेज जनरेशन लिमिट मिलेगी. ये सभी फीचर्स पहले केवल पेड सब्सक्रिप्शन यूजर्स के लिए उपलब्ध थे, लेकिन अब इन्हें सभी भारतीय उपयोगकर्ता फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे.
फ्री वर्जन की तुलना में GO प्लान में यूजर्स को ज्यादा सवाल पूछने की अनुमति मिलेगी, साथ ही वे कॉम्प्लेक्स डेटा और इमेज को अपलोड करके एनालाइज भी कर सकेंगे. यह विशेष रूप से स्टूडेंट्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा, जो रिसर्च या क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं.
एडवांस्ड GPT-5 मॉडल का एक्सेस
ChatGPT GO यूजर्स को अब एडवांस्ड GPT-5 मॉडल का एक्सेस मिलेगा, जो लेखन, अनुवाद और कंटेंट जनरेशन में पहले से कहीं ज्यादा सटीक और तेज़ है. यह मॉडल विशेष रूप से राइटर्स, डिजाइनर्स, रिसर्चर्स और प्रोफेशनल्स के लिए बेहद उपयोगी रहेगा.
10 गुना ज्यादा मैसेज की सुविधा
फ्री प्लान की तुलना में ChatGPT GO में यूजर्स को 10 गुना ज्यादा मैसेज भेजने की अनुमति मिलेगी. अगर आप ब्लॉगिंग, डिजाइनिंग, मार्केटिंग या रिसर्च जैसे क्षेत्रों में काम करते हैं, तो यह फीचर आपके वर्कफ्लो को और अधिक प्रभावी बना सकता है.
फाइल अपलोड और डेटा एनालिसिस
अब ChatGPT GO में यूजर्स अपनी फाइलें सीधे चैट में अपलोड कर सकेंगे और उनमें मौजूद डेटा का एनालिसिस करवा पाएंगे. यह फीचर रिपोर्ट बनाने, रिसर्च पेपर तैयार करने या जटिल गणनाओं के विश्लेषण के लिए बेहद उपयोगी है.
ChatGPT के चार सब्सक्रिप्शन प्लान
1. OpenAI ने ChatGPT के कुल चार सब्सक्रिप्शन मॉडल तैयार किए हैं.
2. Free Plan – बेसिक उपयोग के लिए
3. GO Plan – ₹399 प्रति माह
4. Plus Plan – ₹1,999 प्रति माह
5. Pro Plan – ₹19,900 प्रति माह
लेकिन अब GO प्लान भारतीय यूजर्स के लिए एक साल तक पूरी तरह मुफ्त रहेगा.


