score Card

ChatGPT सर्वर डाउन: दुनियाभर में काम नहीं कर रहा सर्विसेज, यूजर्स में मचा हड़कंप

चैटजीपीटी डाउन होने पर डाउनडिटेक्टर की मानें तो बीते 20 मिनट में सैकड़ों यूजर्स ने शिकायत की है कि ऑनलाइन चैट सेवा ने काम करना बंद कर दिया है. क्या आप भी इस डिजिटल परेशानी का सामना कर रहे हैं?

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

ChatGPT Down: दुनिया भर में लोकप्रिय एआई चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) एक बड़े बाधा का शिकार हो गया है. अचानक आए इस आउटेज ने लाखों उपयोगकर्ताओं को प्रभावित किया है. जिसके चलते सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. कई यूजर्स ने एक्स और अन्य प्लेटफॉर्म पर शिकायत करते हुए कहा कि चैटजीपीटी या तो लोड नहीं हो रहा है या बार-बार नेटवर्क एरर दिखा रहा है.

ऑनलाइन सेवा की स्थिति पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार पिछले 20 मिनट में ही सैकड़ों शिकायतें दर्ज हुई हैं. अकेले भारत में 439 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने समस्या की रिपोर्ट की. हालांकि चैटजीपीटी के डेवलपर ओपनएआई ने अब तक इस आउटेज पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

किन उपयोगकर्ताओं पर पड़ा असर?

यह व्यवधान वैश्विक स्तर पर देखा जा रहा है. कुछ लोग बिना किसी समस्या के चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर पा रहे हैं, जबकि कई यूजर्स को लगातार नेटवर्क त्रुटियों का सामना करना पड़ रहा है. इस गड़बड़ी से चैटजीपीटी का वेब वर्जन और मोबाइल ऐप दोनों प्रभावित हुए हैं.

चैटजीपीटी डाउन होने का इतिहास

यह पहली बार नहीं है जब चैटजीपीटी को बड़े पैमाने पर व्यवधान का सामना करना पड़ा हो. पिछले कुछ महीनों में कई बार सेवा बाधित हुई है.

23 जनवरी 2025: वैश्विक स्तर पर तीन घंटे से अधिक समय तक सेवा ठप रही. इस दौरान स्पेन, अर्जेंटीना और अमेरिका के यूजर्स प्रभावित हुए.

26 दिसंबर, 2024: इसी तरह की गड़बड़ी ने पूरी दुनिया में चैटजीपीटी को प्रभावित किया.

5 फरवरी 2025: इस आउटेज में 22,000 से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं और यूजर्स लंबे समय तक सेवा तक नहीं पहुंच पाए.

और फिर आज  3 सितंबर, 2025 को लगभग 10 मिनट तक डाउन रहा. इसके अलावा, 1 और 2 सितंबर, 2025 को भी छोटी-मोटी गड़बड़ियां सामने आईं.

चैटजीपीटी जब डाउन हो जाए तो क्या करें?

  • चैटजीपीटी के अचानक बंद हो जाने की स्थिति में उपयोगकर्ता कई वैकल्पिक एआई चैटबॉट का सहारा ले सकते हैं:

  • गूगल जेमिनी (Google Gemini): उच्च गुणवत्ता वाला टेक्स्ट जनरेट करने के लिए लोकप्रिय.

  • माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट (Microsoft Copilot): चैटजीपीटी प्रीमियम जैसी क्षमताओं के साथ इमेज जेनरेशन की सुविधा भी देता है.

  • यूचैट (YouChat): तेज और अद्यतन सर्च इंजन के साथ सटीक उत्तर देने में सक्षम.

  • जैस्पर चैट (Jasper Chat): कंटेंट क्रिएटर्स के लिए आदर्श, खासकर एसईओ अनुकूल सामग्री लिखने में मददगार.

calender
03 September 2025, 02:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag