अब स्टिकर ढूंढने की झंझट खत्म, WhatsApp जल्द ही ला रहा है 'स्मार्ट चैट फीचर'
WhatsApp एक नया स्टिकर सुझाव फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसमें मैसेज टाइप करते समय ही स्टिकर दिखेंगे. यह सुविधा फिलहाल चुनिंदा iOS और Android बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

WhatsApp अपने यूजर्स के चैट अनुभव को और आसान व तेज बनाने के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. इस फीचर के तहत मैसेज टाइप करते समय ही यूजर्स को स्टिकर के सुझाव दिखाई देंगे. यानी अब बातचीत के दौरान सही स्टिकर खोजने के लिए अलग से स्टिकर सेक्शन में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
यह नया फीचर फिलहाल WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन में सीमित संख्या में iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. इससे पहले यही सुविधा Android यूजर्स के लिए टेस्टिंग में देखी गई थी. इससे साफ संकेत मिलते हैं कि WhatsApp इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर सकता है.
चैट को और तेज बनाने की कोशिश
WhatsApp का यह नया स्टिकर सुझाव फीचर चैट को ज्यादा सहज और तेज बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है. अब यूजर्स स्नैपचैट की तरह सीधे मैसेज टाइप करते हुए ही स्टिकर भेज सकेंगे. पहले जहां किसी स्टिकर को भेजने के लिए स्टिकर ट्रे खोलनी पड़ती थी, अब वह झंझट खत्म होने वाला है. इस बदलाव से खासतौर पर उन लोगों को फायदा होगा जो बातचीत में ज्यादा स्टिकर और इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. बिना चैट रोके, भावनाओं को तुरंत स्टिकर के जरिए जाहिर किया जा सकेगा.
स्टिकर सुझाव फीचर कैसे करता है काम
बीटा टेस्टिंग से जुड़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर रियल टाइम में काम करता है. जैसे ही कोई यूजर मैसेज टाइप करते समय कोई इमोजी डालता है, WhatsApp उस इमोजी के मतलब से जुड़े स्टिकर को पहचानने लगता है. अगर सिस्टम को कोई उपयुक्त स्टिकर मिलता है, तो वह टेक्स्ट टाइप करने वाली जगह के पास ही स्टिकर का सुझाव दिखा देता है. यूजर सिर्फ एक टैप में उस स्टिकर को भेज सकता है. इससे स्टिकर भेजने की पूरी प्रक्रिया काफी छोटी और आसान हो जाती है.
यह फीचर उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है जो लंबे मैसेज टाइप करने के बजाय स्टिकर के जरिए अपनी बात कहना पसंद करते हैं. खासकर तेज बातचीत, ग्रुप चैट और कैजुअल चैटिंग के दौरान यह सुविधा समय बचाने में मदद करेगी. स्टिकर के सुझाव सीधे टाइपिंग एरिया में दिखने से बातचीत की रफ्तार बनी रहती है और चैट के बीच कोई रुकावट नहीं आती.
फिलहाल किसे मिल रहा है यह अपडेट
अभी यह स्टिकर सुझाव फीचर iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर सिर्फ चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. WhatsApp ने अभी तक इसके सार्वजनिक रूप से लॉन्च होने की कोई तय तारीख नहीं बताई है. हालांकि, WhatsApp के पुराने अपडेट्स को देखें तो कंपनी आमतौर पर बीटा टेस्टिंग के बाद धीरे-धीरे इस तरह के फीचर्स को सभी यूजर्स के लिए जारी करती है.


