Nokia Smartphone : 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Nokia G42 5G, फोन में 11GB तक बढ़ा सकते हैं रैम

Nokia G42 5G Launched : कंपनी ने सोमवार 11 सितंबर को Nokia G42 5G को मार्केट में लॉन्च किया है. फोन के रैम को 11GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी कीमत 12,599 रुपये है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Nokia G42 5G Launched : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने अपने यूजर्स के लुभाने के लिए नए फोन को भारत में पेश किया है. कंपनी ने सोमवार 11 सितंबर को Nokia G42 5G को मार्केट में लॉन्च किया है. कंपनी का बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है, जिससे कोई भी बड़ी आसानी से खरीद सकता है. फोन में 6जीबी रैम और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है. फोन का लुक यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है. आइए आपको फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

Nokia G42 5G की कीमत और सेल

Nokia G42 5G में 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दिया गया है. फोन के रैम को 11GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी कीमत 12,599 रुपये है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता. Nokia G42 5G की पहली सेल 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं.

Nokia G42 5G के स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने अपने इस स्मार्टफोन को तीन कलर के ऑप्शन में पेश किया है. इनमें ग्रे, पिंक और पर्पल शामिल है. इसमें 6.56 इंच की IPC LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन में Snapdragon 480+ SoC प्रोसेसर सपोर्ट है और यह फोन एंड्रॉइड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कंपनी ने यूजर्स को 2 साल का OS अपेडट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है.

calender
12 September 2023, 09:51 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो