WhatsApp ने यूजर्स को दी सौगात, ग्लोबल सिक्योरिटी सेंटर फीचर को किया लॉन्च

वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए ग्लोबल सिक्योरिटी सेंटर को लॉन्च किया है।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

WhatsApp Update : वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए-नए फीचर्स को लॉन्च करते रहता है। अब वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए एक नए फीचर को पेश किया है। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर ग्लोबल सिक्योरिटी सेंटर को लॉन्च किया है। यह यूजर्स को सुरक्षा के बारे में जानकारी देगा। यह लोगों को स्कैम से भी बचा सकता है। कंपनी ने इस सर्विस को भारत में वॉट्सऐप से अनजान और विदेशी नंबर से आ रही कॉल को देखते हुए लॉन्च किया है।

10 भाषाओं में मिलेगी सुविधा

पिछले महीने कुछ लोगों ने ट्विटर पर इसकी शिकायत की थी कि वॉट्सऐप पर एक दम से विदेशी नंबर से कॉल और एसएमएस आ रहे हैं। बता दें यह अननोन कॉल अफ्रीकी और दक्षिण पूर्व एशियाई से यूजर्स को आ रहे थे। ग्लोबल सिक्योरिटी सेंटर की सर्विस लोगों को कई भाषाओं में लॉन्च किया है।

इसमें अंग्रेजी सहित 10 अन्य भाषाएं शामिल हैं। जिनके नाम हैं हिंदी, पंजाबी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, उर्दू, मराठी और गुजराती शामिल हैं।

क्या है फीचर

वॉट्सऐप के ग्लोबल सिक्योरिटी सेंटर में सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में बता पता चलेगा। साथ ही यह कुछ टिप्स को भी शेयर करेगा। जिससे यूजर्स ऐप पर अपनी प्रोफाइल को और सुरक्षित कर पाएंगे। बता दें कंपनी पिछले महीने भारत में Stay Safe With WhatsApp कैपेंन को शुरू किया था।

इस कैंपेन के तहत यूजर्स को बताया गया था कि उनकी प्राइवेसी को ऐप पर अच्छा बनाते हैं। इससे पहले वॉट्सऐप ने हाल ही चैट लॉक और अन्य फीचर्स के बारे में लोगों को बताया था, जो ऐप पर स्कैम्स से बचाए रखने में मदद करते हैं।

calender
01 June 2023, 04:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!