score Card

जोधपुर में CCTV में कैद दिल दहलाने वाला हादसा, 25 वर्षीय युवक बालकनी से फिसला

जोधपुर में 25 वर्षीय नजीर की दूसरी मंजिल से गिरने की घटना ने सनसनी मचा दी. 9 सितंबर को दोपहर 4:30 बजे बालकनी पर पानी पीते समय उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे स्कूटर पर जा गिरा. वायरल सीसीटीवी फुटेज ने इस हादसे को सुर्खियों में ला दिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Rajasthan: राजस्थान के जोधपुर में एक 25 वर्षीय युवक का दूसरी मंजिल से गिरने का हादसा सामने आया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया है. युवक जिसका नाम नजीर बताया गया है जो एक बालकनी से गिरा और नीचे एक स्कूटर पर पड़ गया यह हादसा 9 सितंबर को दोपहर लगभग 4:30 बजे हुआ. नजीर उस बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर काम कर रहा था जहां नीचे एक पान की दुकान और एक कपड़े की दुकान है. वीडियो में दिखता है कि पानी पीते हुए अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह पीछे की ओर गिर पड़ा.

हादसे की सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सीसीटीवी वीडियो में नजीर को एक पानी की बोतल पकड़ते हुए देखा जा सकता है. अचानक संतुलन खोने पर वह बालकनी से नीचे गिर गया. सौभाग्यवश नीचे सीमेंट के सख्त फर्श पर गिरने के बजाय वह सीधे स्कूटर पर जा गिरा. यह स्कूटर नीचे पार्क था जिसके चलते चोट थोड़ा कम लगी.

नजीर के चोटिल होने की जानकारी

नजीर को पैर में फ्रैक्चर और अन्य गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल वह इलाज के तहत है और अपनी चोटों से उबर रहा है. स्थानीय अस्पताल में उसकी हालत स्थिर बताई गई है.

बिल्डिंग की असुरक्षित स्थिति पर उठे सवाल

यह घटना जोधपुर के उन कई इलाकों की असुरक्षा को उजागर करती है जहां खुले बालकनी, संकीर्ण गलियां और पुरानी संरचनाएं रोजमर्रा की जिंदगी में खतरनाक साबित हो रही हैं. छोटे से कदम की चूक भी जानलेवा साबित हो सकती है. विशेषज्ञों ने कहा है कि ऐसे क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू करने की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सुरक्षा उपायों को सुधारने और आवासीय-व्यावसायिक इलाकों में जोखिम कम करने के लिए कदम उठाए जाएंगे.

calender
19 September 2025, 10:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag