score Card

एक व्यक्ति लगातार देखता रहा महिला की छाती, वीडियो हुआ वायरल तो सोशल मीडिया पर भड़का लोगों का गुस्सा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला ने बस में एक अधेड़ पुरुष द्वारा किए गए घूरने के व्यवहार को उजागर किया है. महिला ओणम पर पारंपरिक साड़ी में थी. यह घटना दिखाती है कि कपड़ों से नहीं, नजरिए से छेड़छाड़ होती है. लोगों ने महिला का समर्थन किया और आरोपी की मानसिकता की निंदा की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पुरुष को बस में अपने बगल में बैठी महिला को अनचाहे ढंग से घूरते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो महिला ने खुद इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह घटना इस बात का प्रमाण है कि कपड़े कभी भी किसी तरह की अनुचित हरकत का कारण नहीं हो सकते.

वीडियो में क्या नजर आया?

वीडियो में महिला पारंपरिक केरल की सफेद और सुनहरे बॉर्डर वाली साड़ी में और लाल ब्लाउज पहने हुए दिखाई देती हैं. वह ओणम त्योहार के लिए तैयार होकर बस में सफर कर रही थीं. वहीं उनके बगल में बैठा एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति बार-बार उनके शरीर की ओर टकटकी लगाए देखता है. महिला जब उसकी ओर देखती हैं, तो वह क्षणभर के लिए नज़रें फेर लेता है, लेकिन जैसे ही वह महिला दूसरी ओर देखती हैं, वह फिर से उसी व्यवहार को दोहराता है.

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा

इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस और गुस्से की लहर पैदा कर दी है. कई लोगों ने इस व्यवहार की निंदा करते हुए महिला के समर्थन में आवाज उठाई है. एक यूजर ने लिखा, "यह साफ दर्शाता है कि पहनावे का कोई लेना-देना नहीं होता, असली समस्या नजरिए की होती है."

उसका पर्दाफाश जरूरी था

दूसरे व्यक्ति ने प्रतिक्रिया दी, "बहुत से लोग अब भी उस आदमी का बचाव कर रहे हैं, ये न केवल नासमझी है बल्कि एक खतरनाक सोच को भी दर्शाता है. हर महिला एक जैसी प्रतिक्रिया नहीं देती, कोई चुप रह जाती है तो कोई डटकर सामना करती है. इस महिला ने हिम्मत करके वीडियो बनाया ताकि ऐसे लोगों की असलियत सामने आ सके. अगली बार अगर वह कुछ ऐसा करने की कोशिश करेगा, तो लोग उसे पहचान लेंगे."

फोन नहीं देख रहा था, घूर रहा था

तीसरे यूजर ने स्पष्ट किया, "कुछ लोग कह रहे हैं कि वह अपने मोबाइल पर देख रहा था, लेकिन वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि उसकी नजरें महिला की ओर थीं. अगर गौर से देखें तो पता चलता है कि उसकी नजर किस एंगल से जाती है. यह घूरना है, फोन देखना नहीं."

"औरत कुछ भी पहने, दोष उसी पर आता है?" एक और कमेंट में लिखा गया, "हे भगवान! ये तो बेहद असहज करने वाला है. कुछ लोग तो उल्टा महिला से पूछ रहे हैं कि उसने साड़ी क्यों पहनी. जैसे औरत कुछ भी पहने, दोष उसी का हो. ये मानसिकता बदलनी होगी."

calender
04 September 2025, 03:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag