score Card

अजब-गजब: दुनिया की 3 रहस्यों से भरी जगह जिनके बारे में नहीं सुना होगा कभी

दुनिया में ऐसे कई रहस्य है जिनके बारे में कोई नहीं जानता है जिससे जानने के बाद लोग हैरान रह जायेंगे. कुछ ऐसे रहस्य होते हैं जिन पर आसानी से विश्वास नहीं किया जा सकता है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • दुनिया में ऐसे कई रहस्य है जिनके बारे में कोई नहीं जानता है जिससे जानने के बाद लोग हैरान रह जायेंगे.

दुनिया में ऐसे कई राज दफ्न है जिसके बारे में लोग आजतक नहीं जान पाएं हैं. दुनिया के हर कोने से कुछ न कुछ ऐसी अजीबो-गरीब चीजें देकने को मिलती हैं जिनपर विश्वास करना काफी मुश्किल होता है. आज हम आपको 4 बड़े रहस्यों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में न तो कभी आप ने सुना होगा और न ही कभी देखा होगा. 

चीन में होते हैं लोग कद के छोटे

चीन में एक ऐसा गांव है जहां पर लगभग सभी लोगों का कद छोटा होता है. इस गांव का नाम सीच्वान है जिसमें 3 फीट 10 इंच से लेकर 2 फीट एक इंच तक लोगों का कद देखा जाता है. इस गांव के लोगों का कद इतना छोटा क्यों है इसके बारे में अभी कोई पता नहीं लगा पाया है.

इसके साथ ही इस गाव को बौने के नाम से भी जाना जाता है. इस बारे में वहां के रहने वाले लोगो का कहना है कि काफी साल पहले इस गांव के लोगों को यह बीमारी लग गई थी जिसके कारण अब हर व्यक्ति की लंबाई कम होती है.

कजाकिस्तान में लोगों को कहीं भी आ जाती है नींद

भारत में जब लोगों को नींद आती है तो वह समयानुसार सोते हैं. लेकिन कजाकिस्तान में एक ऐसा गांव हैं जहां पर लोगों कभी भी किसी भी समय सो जाते हैं. यह बात आपको काफी हैरान कर रही होगी लेकिन यह बात सच है वहां के लोगों को अचानक से किसी भी जगह किसी भी समय नींद आ जाती है.

ये न केवल एक रात या दिन के लिए सोते हैं बल्कि कई महीने तक सोते रहते हैं. इस बीमारी का पता 2010 में लगा था. लगभग 14 प्रतिशत लोग इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं.

होया बस्यू जंगल 

होया बस्यू को दुनिया का सबसे खरतनाक जंगल माना जाता है. यह ट्रांसल्वानिया में है इसके बारे में यहां पर बहुत सी कहानियां बताई जाती हैं. इस जंगल में पेड़ मुड़े हुए और टेढ़े-मढ़े है जो कि डरानवने दिखाई देते हैं. जो भी इस जंगल घूमने के बारे में सोचता है. वह इस जंगल में नहीं जा पता है. वहां के लोगों का कहना कि इस जंगल में भूत रहते हैं जो कि लोगों को गायब कर देते हैं.

calender
25 July 2023, 01:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag