Ajab Gajab: इस दुनिया में बच्चे के आने से पहले माता - पिता कई सारी तैयारियां करते हैं. इसके लिए उनपर जितना बन सके उससे ज्यादा ही करते हैं. हर माता - पिता अपने बच्चे के लिए अच्छी से अच्छी सुविधा देने की तैयारी में लगे होते हैं जिससे बेबी होने के बाद उसे कोई तकलीफ न हो. लेकिन लंदन की रहने वाली जेस एलिस ने बेबी होने से पहले ही उसे संभालने की ट्रेनिंग लेनी शुरु कर दी है. 

जानिए क्या है सच्चाई?

27 वर्षिय जेस लंदन में अपने 33 वर्षिय मंगेतर एवरी रासेन के साथ रहती हैं. हैरानी की बात यह है कि यह कपल एक नहीं दो नहीं बल्कि 13 बच्चों के माता - पिता है. जी हां! सही समझ रहे हैं आप, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई जानकर आप और भी ज्यादा हैरान हो जाएंगे. दरअसलस यह सभी 13 बच्चे फेक डॉल हैं. जो देखने में बिलकुल असली की ही तरह दिखती हैं. 

Ajab Gajab
Ajab Gajab

इन फेक डॉल वाले बच्चों को छूने और देखने से मालूम ही नहीं चलता की वह असली हैं या फिर नकली. हालांकि जेस इन सभी बच्चों का किसी असली बेबी की ही तरह ख्याल रखती है. रोजाना डायपर बदलना, गोद में खिलाना, बाहर घूमाने ले जाना, असली बच्चे की तरह ही देखभाल करना आदि . वह कुछ करती है जिससे वह बेबी होने के बाद एक परफेक्ट मां साबित हो सके. 

कब से शुरु किया यह सिलसिला

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते जेस काफी अकेली महसूस करने लगी थी. साल 2020 कोरोना के समय में उन्होंने अपने इस अकेलेपन को दूर करने के लिए एक फेक डॉल खरीदी, जिसके बाद यह सिलसिला चलता ही रहा और 13 बेबी डॉल खरीद लिए. जेस को बच्चे काफी पसंद हैं और वह खुद भी मां बनना चाहती हैं. जेस ने बताया की उन्होंने पहली बेबी डॉल 24 हजार रुपये की खरीदी थी. जिसका नाम रेबेका है. इसके बाद उन्होंने दूसरी डॉल खरीदी जिसकी कीमत 58,000 रुपये थी, और उसका नाम सैम रखा.