score Card

वाराणसी में समलैंगिक डेटिंग ऐप पर मिले डॉक्टर, न्यूड तस्वीरों से ब्लैकमेल कर गंवाए 8 लाख

वाराणसी के एक होटल में रुके एक डॉक्टर की मुलाकात एक समलैंगिक डेटिंग ऐप के जरिए एक अनजान व्यक्ति से हुई. खुशी और विश्वास में उन्होंने अपने होटल का पते एक बोतल बीयर लाने की गुजारिश की. लेकिन यह मुलाकात जल्द ही एक चौंकाने वाले अनुभव में बदल गई, जब उन्हें जबरन वसूली का शिकार होना पड़ा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Varanasi News: वाराणसी में एक डॉक्टर के साथ एक होटल में हुई शर्मनाक घटना ने शहर में सनसनी मचा दी है. 57 वर्षीय डॉक्टर को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर ब्लैकमेल किया, जब उसने उनकी नग्न तस्वीरें खींच लीं और पैसे की मांग की. यह घटनाक्रम समलैंगिक डेटिंग ऐप के जरिए शुरू हुआ, जहां आरोपी ने डॉक्टर से संपर्क किया और बाद में उन्हें धमकाकर ₹8 लाख की रकम वसूल ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी विकास की तलाश शुरू कर दी है. डॉक्टर का कहना है कि वह डर के मारे आरोपी को पैसे देने के लिए मजबूर हो गए, और उन्हें यूपीआई और एटीएम से नकद रकम देने के बाद भी आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 308 के तहत दर्ज किया है, जो जबरन वसूली से संबंधित है.

समलैंगिक डेटिंग ऐप से शुरू हुआ मामला

शिकायत के अनुसार, आरोपी विकास और डॉक्टर की मुलाकात एक समलैंगिक डेटिंग ऐप के जरिए हुई. विकास ने डॉक्टर से संपर्क किया और उन्हें अपना फ़ोन नंबर और होटल का पता दिया. उसने बीयर की बोतलें लाने का भी आग्रह किया, जिस पर डॉक्टर ने उसकी बात मानी और होटल में उसे बुलाया.

धमकी और शारीरिक हमला

रात करीब 10 बजे जब विकास बीयर और स्नैक्स लेकर होटल पहुंचा, तो दोनों ने कुछ समय एक-दूसरे के साथ बिताया. शिकायत में बताया गया है कि इसके बाद विकास ने डॉक्टर को अपमानित करते हुए कहा, "इस उम्र में ऐसी हरकतें तुम्हें शोभा नहीं देतीं. तुम शिव नगरी में हो, ये सब मत करो." इसके बाद विकास ने डॉक्टर की नग्न तस्वीरें खींची और उसे थप्पड़ मारे.

पैसे की मांग और धमकी

विकास ने डॉक्टर को धमकी दी कि यदि उन्होंने पैसे नहीं दिए, तो वह उनकी नग्न तस्वीरें सार्वजनिक कर देगा. उसने यह भी दावा किया कि उसके राजनीतिक और असामाजिक तत्वों से संबंध हैं, जो डॉक्टर की हत्या भी करवा सकते हैं. डर के मारे डॉक्टर ने यूपीआई और एटीएम से कुल 8 लाख रुपये विकास को दे दिए.

पुलिस का बयान

सहायक पुलिस आयुक्त इशांत सोनी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, 'डॉक्टर ने अपनी शिकायत में बताया कि समलैंगिक डेटिंग ऐप पर मिले व्यक्ति ने उसे ब्लैकमेल किया. मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.' पुलिस ने बताया कि एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 308 के तहत दर्ज की गई है, जो जबरन वसूली से संबंधित है.

calender
24 July 2025, 07:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag