फैशन, फोटोज़ और फुल ऑन धमाल, फेक मैरिज क्यों बन रही है Gen Z की पसंद?
आज की सोशल मीडिया-प्रेमी जनरेशन, खासकर Gen Z, अब शादी जैसे पारंपरिक आयोजनों को भी अपने अंदाज़ में जी रही है. इन दिनों एक नया और बेहद दिलचस्प ट्रेंड "फेक वेडिंग" के नाम से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें न कोई क़ानूनी शादी होती है, न ही कोई असली दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर भी हल्दी, मेहंदी, बारात और संगीत जैसे हर फंक्शन की धूम रहती है.

आज के दौर में जब Gen Z हर चीज़ को मस्ती और क्रिएटिविटी के नजरिए से देखती है, एक नया और मज़ेदार ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है फेक वेडिंग. नाम सुनते ही शायद आप सोचें कि ये कोई शादी से जुड़ा मज़ाक है, लेकिन असल में यह एक पार्टी है जिसमें सब कुछ असली शादी जैसा होता है, बस दूल्हा-दुल्हन असली नहीं होते.
इस ट्रेंड में लोग बिना शादी किए ही शादी जैसा पूरा जश्न मनाते हैं हल्दी, मेहंदी, सगाई, संगीत, बारात और यहां तक कि दूल्हा-दुल्हन की एंट्री भी होती है. फर्क सिर्फ इतना है कि असली शादी नहीं होती. आइए जानते हैं क्या है फेक वेडिंग और क्यों इसे लेकर दीवाने हो रहे हैं युवा.
क्या होती है फेक वेडिंग?
फेक वेडिंग यानी एक ऐसी पार्टी जिसमें शादी जैसा माहौल, सजावट, रस्में और डांस सब कुछ होता है, लेकिन असल में कोई शादी नहीं होती. यह एक तरह से थीम पार्टी होती है, जहां दोस्त मिलकर पूरा वेडिंग फंक्शन रिक्रिएट करते हैं. दूल्हा-दुल्हन बनाए जाते हैं सिर्फ शो के लिए, और उनका मकसद होता है लोगों को एंटरटेन करना, इंस्टाग्राम के लिए परफेक्ट कंटेंट बनाना और यादगार पल संजोना.
क्यों दीवाने हो रहे हैं Gen Z?
नो कमिटमेंट, फुल एंटरटेनमेंट: असली शादी में इमोशनल और सोशल प्रेशर होता है, जबकि फेक वेडिंग में सिर्फ मस्ती.
परफेक्ट सोशल मीडिया कंटेंट: इंस्टाग्राम रील्स, साड़ी-शेरवानी लुक्स और डांस परफॉर्मेंस के लिए इससे बेहतर क्या?
फैशन का जलवा: बिना शादी किए भी अपनी ड्रीम ड्रेस पहनने का मौका मिल जाता है.
दोस्तों के साथ फुल मस्ती: ये वेडिंग दोस्तों द्वारा दोस्तों के लिए होती है, जिसमें कोई बड़ों वाला ड्रामा नहीं.
कैसे होती है फेक वेडिंग की प्लानिंग?
कुछ लोग इसे सरप्राइज बर्थडे पार्टी की तरह रखते हैं, तो कुछ बाकायदा वेडिंग वेन्यू, मेकअप आर्टिस्ट, फोटोग्राफर तक हायर करते हैं. एक कपल को दूल्हा-दुल्हन की तरह तैयार किया जाता है और पूरी शादी की रस्में एक्टिंग में निभाई जाती हैं.
क्या ये सिर्फ एक ट्रेंड है?
फिलहाल, यह ट्रेंड सिर्फ एंटरटेनमेंट और सोशल कनेक्शन के लिए पॉपुलर हो रहा है. लेकिन जिस तरह नई जनरेशन अनुभवों को रिश्तों और परंपराओं से ऊपर रख रही है, यह दिखाता है कि Gen Z कितनी क्रिएटिव और फन-लविंग है.


